Get App

Covid-19: कोरोना के साथ जीने की डाल लें आदत! AIIMS के डॉक्टर ने बताया आने वाले दिनों में कैसे रहेंगे वायरस के हालात

कोरोना वायरस एक सिंगल स्टैंडर्ड RNA वायरस है, जिसमें लंबी दूरी तक फैलने की क्षमता है। एम्स के प्रोफेसर के अनुसार, आने वाले दिनों में अगर कोरोना के मामलों में इजाफा होता भी है तो गंभीर मामलों में और मरने वालों की संख्या में ज्यादा इजाफा देखने को नहीं मिलेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 04, 2022 पर 5:38 PM
Covid-19: कोरोना के साथ जीने की डाल लें आदत! AIIMS के डॉक्टर ने बताया आने वाले दिनों में कैसे रहेंगे वायरस के हालात
डॉक्टर्स का कहना है कि अब हम सभी को कोरोना वायरस के साथ जीने की आदत डाल लेनी चाहिए

पिछले हफ्ते कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने के बाद एक बार फिर लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं। इसके मद्देनजर केंद्र ने पांच राज्यों को कोरोना वायरस के किसी भी तरह के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने की सलाह दी है। विशेषज्ञों के अनुसार देश में कोरोना के मामलों में आगामी दिनों में तेजी नहीं आएगी। हालांकि डॉक्टर्स का कहना है कि अब हम सभी को कोरोना वायरस के साथ जीने की आदत डाल लेनी चाहिए।

देश के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान (AIIMS) के सेंटर फॉर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ संजय राय (Dr Sanjay Rai) ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि दूसरी और तीसरी लहरों को ध्यान में रखते हुए हमारे देश की स्थिति अब काफी बेहतर है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के वायरस जल्दी खत्म नहीं होते हैं। कोरोना के मामलों में आने वाले दिनों में उतार-चढ़ाव होते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि देश में अब इसे सामान्य मानकर आगे बढ़ना चाहिए। प्रोफेसर ने कहा कि दीर्घकालिक प्रभाव अभी ज्यादा नहीं होगा। हालांकि, मामलों की संख्या बढ़ सकती है जो ज्यादा मायने नहीं रखती है, क्योंकि RNA वायरस का स्वरूप बदलता रहता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें