पिछले हफ्ते कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने के बाद एक बार फिर लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं। इसके मद्देनजर केंद्र ने पांच राज्यों को कोरोना वायरस के किसी भी तरह के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने की सलाह दी है। विशेषज्ञों के अनुसार देश में कोरोना के मामलों में आगामी दिनों में तेजी नहीं आएगी। हालांकि डॉक्टर्स का कहना है कि अब हम सभी को कोरोना वायरस के साथ जीने की आदत डाल लेनी चाहिए।