Get App

Coronavirus Updates: कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, एक दिन में 8822 नए केस दर्ज, 15 लोगों की मौत

Coronavirus Updates: देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,32,45,517 हो गई है। एक दिन में 5,718 लोग ठीक हुए हैं। वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी हो गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 15, 2022 पर 9:38 AM
Coronavirus Updates: कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, एक दिन में 8822 नए केस दर्ज, 15 लोगों की मौत
कई राज्यों में फिर से कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ने लगे हैं।

Coronavirus Updates: भारत में कोरोना वायरस के चौथी लहर की आशंका जताई जा रही है। ओमीक्रोन के नए सब वेरिएंट BA.4 और BA.5 की एंट्री से और चिंता बढ़ गई है। इस बीच देश में पिछले कई दिनों से नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी बनी हुई है। कल के मुकाबले आज देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में उछाल या है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8,822 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 15 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। वहीं कल यानी 14 जून को 6,594 नए मामले सामने आए थे।

यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,32,45,517 हो गई है और अब तक कुल 5,24,792 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। मृत्यु दर 1.21 फीसदी है। एक्टिव मामलों की संख्या 53,637 पहुंच गई है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.12 फीसदी हो गए हैं।

वहीं एक दिन में 5,718 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी हो गई है। देश में अब तक कुल 4,26,67,088 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.67 फीसदी है। सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,95,50,87,271  पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 13,58,607 डोज लगाई गई है। मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 29 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई है। राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,28,649 हो गई है। एक्टिव मामलों की संख्या 199 है। अब तक कुल 2,27,749 मरीज ठीक हो चुके हैं और राज्य में अब तक कुल 701 संक्रमित मरीजों की जान चली गई है।

भारत में चौथी लहर से पहले रूस में मिला Omicron का एक और खतरनाक वेरिएंट, इन लक्षणों पर रखें नजर

महाराष्ट्र

सब समाचार

+ और भी पढ़ें