Get App

Footballer Dies: कोस्टा रिका के फुटबॉलर को मगरमच्छ ने बनाया निवाला, नदी में तैरना पड़ा भारी

Footballer Dies: Canas रिवर में एक पुल से Chucho ने नहाने के इरादे से छलांग लगाई थी। हालांकि वो इस बात से अनजान थे कि नदी में मदरमच्छ भी हो सकता है। नहाने के इरादे से उतरे खिलाड़ी पर तुरंत मगरमच्छ ने हमला कर दिया। Chucho अपने एक दोस्त और एक कजिन के साथ थे। दोनों ने मिलकर बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन मगरमच्छ के चंगुल से फुटबॉलर जिंदा बाहर नहीं आ सके।

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 05, 2023 पर 3:21 PM
Footballer Dies: कोस्टा रिका के फुटबॉलर को मगरमच्छ ने बनाया निवाला, नदी में तैरना पड़ा भारी
Deportivo Rio Cañas के लिए Chucho फुटबॉल खेला करते थे।

Footballer Dies: Jesus Alberto Lopez Ortiz जिन्हें सभी Chucho के नाम से जानते हैं हाल ही में एक मगरमच्छ का शिकार बन गए। कानस रिवर में एक पुल से Chucho ने छलांग लगाई। नहाने के इरादे से उतरे खिलाड़ी पर तुरंत मगरमच्छ ने हमला कर दिया। Chucho अपने एक दोस्त और एक कजिन के साथ थे। दोनों ने नदी में कूदकर मगरमच्छ का ध्यान भटकाने की पूरी कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहे। इस पूरी घटना की एक दर्दनामक वीडियो सामने आई है जिसमें 29 साल के फुटबॉलर अपनी जान बचाने के लिए हाथ-पांव मार रहे हैं।

मगरमच्छ को गोली मारी

गांव वालों ने मिलकर मगरमच्छ को बाद में मारना शुरू कर दिया लेकिन फिर भी उसने Chucho को नहीं छोड़ा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने मगरमच्छ को गोली से उड़ा दिया ताकि एथलीट की बॉडी को रिकवर किया जा सके। कोस्टा रिका में मगरमच्छों को मारना गैर कानूनी है। मगरमच्छ वहां की एक प्रोटेक्टेड प्रजाति है। पुलिस ने इस मामले पर अभी कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है कि गांव वालों को मगरमच्छ मारने की सजा मिलेगी या नहीं। स्थानीय पुलिस ने कहा कि ये साफतौर पर जाहिर है कि गांववालों ने मृत फुटबॉलर की बॉडी को रिकवर करने के लिए सारे कदम उठाए। कोशिश थी कि मगरमच्छ को कोई नुकसान ना पहुंचे जब ये संभव नहीं हो पाया तो उन्हें मगरमच्छ को मारना ही पड़ा।

लोगों ने जाहिर की संवेदनाएं

Deportivo Rio Cañas के लिए Chucho फुटबॉल खेला करते थे। Chucho के दो, तीन साल और आठ साल के बच्चे हैं।  Deportivo Rio Cañas  ने खुद अपनी स्टेटमेंट में फुटबॉलर की मौत की खबर कंफर्म की है। 'बहुत ही दुखी हृदय के साथ हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि हमारे खास प्लेयर Jesus Lopez Ortiz (Chucho) की आत्मा को भगवान शांति दे। हम सब आपको बेहद याद करेंगे। तुम हम सबका एक हिस्सा अपने साथ लेकर जा रहे हो दोस्त।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें