Get App

Covid 19 JN.1: नोएडा में कोरोना की एंट्री, नेपाल से आया शख्स संक्रमित, कई महीनों बाद केस दर्ज

Covid 19 JN.1: देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना संक्रमित मरीज फिर से बढ़ने लगे हैं। उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोरोना संक्रमण ने फिर से दस्तक दे दी है। नोएडा में एक शख्स कोरोना संक्रमित पाया गया है। शख्स गुरुग्राम में एक एक कंपनी में काम करता है। हाल ही में वो नेपाल से लौटा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 22, 2023 पर 11:22 AM
Covid 19 JN.1: नोएडा में कोरोना की एंट्री, नेपाल से आया शख्स संक्रमित, कई महीनों बाद केस दर्ज
Covid 19 JN.1: कोरोना संक्रमित शख्स को घर पर आइसोलेशन में रखा गया है।

भाषा

Covid 19 JN.1: देश में एक बार फिर से कोरोना (Covid 19) की रफ्तार बढ़ने लगी है। इस बीच उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में कोरोना का एक मामला सामने आया है। इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से सतर्कता बरत रहा है। नोएडा सेक्टर-36 में रहने वाला एक शख्स कोरोना पॉजिटिव (Covid Positiv Cases) पाया गया है। नेपाल से लौटे इस शख्स ने प्राइवेट लैब में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर जांच के लिए नमूने दिए थे। जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि संक्रमित पाया गया नोएडा में रहता है। गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करता है। शर्मा ने कहा कि जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजा गया है।

संक्रमित मरीज घर पर क्वारंटीन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें