Covid-19 Update: कोरोना संक्रमण का खतरा हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में भी बढ़ने लगा है। शहर में पिछले एक हफ्ते में 8 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। शहर में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं उन्हें देखकर लग रहा है कि जल्द ही कुछ पाबंदियां लग सकती हैं। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट JN.1 के मामले बढ़ने पर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। जिला प्रशासन ने अस्पतालों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें कहा गया है कि गुरुग्राम के सभी अस्पतालों को कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरी तरह से तैयार रहना होगा।