Crypto Scams : इस साल अभी तक क्रिप्टो स्कैम्स से मिलने वाला रेवेन्यू घटकर 1.6 अरब डॉलर रह गया, जो जुलाई, 2021 के स्तरों से 65 फीसदी कम है। स्कैम से होने वाला रेवेन्यू काफी हद तक जनवरी, 2022 के बाद बिटकॉइन (Bitcoin prices) की कीमतों की तर्ज पर रहा है। ब्लॉकचेन डाटा फर्म Chainalysis की एक रिपोर्ट में ये बातें सामने आई हैं।
फ्रॉड्स के कम शिकार हो रहे लोग
वर्तमान में बिटकॉइन 23,451 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है, जबकि नवंबर, 2021 में उसने 68,500 डॉलर का ऑल टाइम हाई छूआ था।
Chainalysis 2022 Crypto Crime Report के मुताबिक, इस दौरान सिर्फ स्कैम से रेवेन्यू ही कम नहीं हुआ, बल्कि स्कैम्स से जुड़े कुल ट्रांसफर्स में भी कमी आई जो चाल साल के निचले स्तरों पर पहुंच गए। इससे संकेत मिलते हैं कि अब कम लोग क्रिप्टो फ्रॉड्स के शिकार बन रहे हैं।
एसेट की कीमतों में गिरावट बड़ी वजह
Chainalysis के साइबक्राइम्स रिसर्च लीड Eric Jardine ने कहा कि इसकी एक वजह एसेट की कीमतों में गिरावट है, जिनमें फ्रॉड होता है। इसमें विशेष रूप से लोग ज्यादा रिटर्न के झांसे में फंसते रहे हैं, जिसका लालच अब कम हो गया है।
जैरडाइन ने कहा, एक अन्य वजह यह हो सकती है कि अब मार्केट में अनुभवी लोग कम हैं।
जुलाई, 2022 तक सर्विसेज की हैकिंग के जरिये क्रिप्टो चोरी 1.9 अरब डॉलर तक बढ़ गई, जो 2021 में इस अवधि तक 1.2 अरब डॉलर के स्तर पर थी।
जैरडाइन ने कहा कि चोरी के मामलों में क्रिप्टोकरेंसीज की कीमतों के आधार पर गिरावट की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। जब तक क्रिप्टो एसेट्स DeFi (decentralised finance) protocol pools रखी गईं और अन्य सर्विसेज की वैल्यू और संवेदनशील हैं तो बुरे लोग इन्हें चुराने की कोशिश करते रहेंगे।