Get App

Crypto Scam से जुड़ा रेवेन्यू 2022 में 65% हुआ कम, क्या कीमतों में गिरावट का दिख रहा असर?

इस दौरान सिर्फ स्कैम से रेवेन्यू ही कम नहीं हुआ, बल्कि स्कैम्स से जुड़े कुल ट्रांसफर्स में भी कमी आई जो चाल साल के निचले स्तरों पर पहुंच गए। इससे संकेत मिलते हैं कि अब कम लोग क्रिप्टो फ्रॉड्स के शिकार बन रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 18, 2022 पर 12:34 PM
Crypto Scam से जुड़ा रेवेन्यू 2022 में 65% हुआ कम, क्या कीमतों में गिरावट का दिख रहा असर?
स्कैम से होने वाला रेवेन्यू काफी हद तक जनवरी, 2022 के बाद बिटकॉइन (Bitcoin prices) की कीमतों की तर्ज पर रहा है

Crypto Scams : इस साल अभी तक क्रिप्टो स्कैम्स से मिलने वाला रेवेन्यू घटकर 1.6 अरब डॉलर रह गया, जो जुलाई, 2021 के स्तरों से 65 फीसदी कम है। स्कैम से होने वाला रेवेन्यू काफी हद तक जनवरी, 2022 के बाद बिटकॉइन (Bitcoin prices) की कीमतों की तर्ज पर रहा है। ब्लॉकचेन डाटा फर्म Chainalysis की एक रिपोर्ट में ये बातें सामने आई हैं।

फ्रॉड्स के कम शिकार हो रहे लोग

वर्तमान में बिटकॉइन 23,451 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है, जबकि नवंबर, 2021 में उसने 68,500 डॉलर का ऑल टाइम हाई छूआ था।

Chainalysis 2022 Crypto Crime Report के मुताबिक, इस दौरान सिर्फ स्कैम से रेवेन्यू ही कम नहीं हुआ, बल्कि स्कैम्स से जुड़े कुल ट्रांसफर्स में भी कमी आई जो चाल साल के निचले स्तरों पर पहुंच गए। इससे संकेत मिलते हैं कि अब कम लोग क्रिप्टो फ्रॉड्स के शिकार बन रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें