Crypto Scams : इस साल अभी तक क्रिप्टो स्कैम्स से मिलने वाला रेवेन्यू घटकर 1.6 अरब डॉलर रह गया, जो जुलाई, 2021 के स्तरों से 65 फीसदी कम है। स्कैम से होने वाला रेवेन्यू काफी हद तक जनवरी, 2022 के बाद बिटकॉइन (Bitcoin prices) की कीमतों की तर्ज पर रहा है। ब्लॉकचेन डाटा फर्म Chainalysis की एक रिपोर्ट में ये बातें सामने आई हैं।