Cryptocurrency price today : ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसीज (cryptocurrencies) की कीमतों में पिछले 24 घंटों के दौरान गिरावट दर्ज की गई। बिटकॉइन (Bitcoin), इथेरियम (Ethereum), डोगकॉइन (Dogecoin), शिबा इनू (Shiba Inu) में इस दौरान 4.1 फीसदी तक कमजोरी देखने को मिली है। हालांकि तेथेर (Tether price) की कीमत पिछले 24 घंटों में 0.35 फीसदी बढ़ी है।