Get App

Cryptocurrency Prices Today : Bitcoin, Ethereum सहित ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट, Tether में उछाल

बिटकॉइन (Bitcoin price) की कीमत पिछले 24 घंटों के दौरान लगभग 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 31,51,723 रुपये पर बनी हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 25, 2022 पर 12:51 PM
Cryptocurrency Prices Today : Bitcoin, Ethereum सहित ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट, Tether में उछाल
बिटकॉइन (Bitcoin), इथेरियम (Ethereum), डोगकॉइन (Dogecoin), शिबा इनू (Shiba Inu) में इस दौरान 4.1 फीसदी तक कमजोरी देखने को मिली है

Cryptocurrency price today : ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसीज (cryptocurrencies) की कीमतों में पिछले 24 घंटों के दौरान गिरावट दर्ज की गई। बिटकॉइन (Bitcoin), इथेरियम (Ethereum), डोगकॉइन (Dogecoin), शिबा इनू (Shiba Inu) में इस दौरान 4.1 फीसदी तक कमजोरी देखने को मिली है। हालांकि तेथेर (Tether price) की कीमत पिछले 24 घंटों में 0.35 फीसदी बढ़ी है।

बिटकॉइन (Bitcoin price) की कीमत लगभग 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 31,51,723 रुपये पर बनी हुई है। वर्तमान में इस करेंसी की मार्केट कैपिटल 57.80 लाख करोड़ रुपये है, जबकि उसका नेट वॉल्यूम 1.2 लाख करोड़ रुपये है।

इथेरियम 1.70 फीसदी कमजोर

Bitcoin की तरह, इथेरियम (Ethereum) में भी पिछले 24 घंटे के दौरान गिरावट रही। इथेरियम 1.70 फीसदी कमजोर होकर 2,32,344 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही है। इथेरियम का मौजूदा मार्केट वैल्यूएशन (market valuation) 27.20 लाख करोड़ रुपये है, जबकि उसका वॉल्यूम 643.10 अरब रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें