Get App

बनठन कर नहीं, बिना इस्त्री के कपड़े पहन कर आएं दफ्तर, इस सरकारी विभाग ने अपने कर्मचारियों को क्यों दिया ऐसा आदेश?

यह अभियान, जिसका मतलब है 'रिकल्स अच्छे हैं' इस पर रोशनी डालने के लिए शुरू किया गया कि आमतौर पर इस्त्री करने से कितना कार्बन इमिशन होता है। 3 मई को जारी CSIR के सर्कुलर के अनुसार, कपड़े इस्त्री करने से काफी मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जित हो सकता है, जो जलवायु परिवर्तन में योगदान देने वाली ग्रीनहाउस गैस है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 09, 2024 पर 12:06 AM
बनठन कर नहीं, बिना इस्त्री के कपड़े पहन कर आएं दफ्तर, इस सरकारी विभाग ने अपने कर्मचारियों को क्यों दिया ऐसा आदेश?
इस सरकारी विभाग ने कर्मचारियों से बिना इस्त्री के कपड़े पहन कर दफ्तर आने को कहा

जब आप घर से अपने ऑफिस या काम धंधे के लिए निकलते हैं, तो एकदम बनठन कर, इस्त्री किए हुए कपड़े पहन कर ही निकलते होंगे और इसी तरह तैयार होकर जाना भी चाहिए। लेकिन सोचिए कि कोई कंपनी अपने कर्मचारियों से कहे कि वो बिना इस्त्री किए कपड़े पहने कर ही दफ्तर आएं...है न चौंकाने वाली बात... वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) ने 'रिंकल्स अच्छे हैं' कैंपन शुरू किया है, जिसमें पूरे भारत में लैब नेटवर्क और कर्मचारियों से 15 मई तक हर सोमवार को बिना इस्त्री किए हुए कपड़े पहनने की अपील की गई है। ये कोई आम कदम नहीं है और वैज्ञानिक समुदाय के भीतर एनर्जी सेविंग और पर्यावरण की स्थिरता को लेकर जागरूकता बढ़ाने की कोशिशों के बीच आया है। इस फैसले का मकसद डेली लाइफ से जुड़े कार्बन उत्सर्जन से निपटना है।

यह अभियान, जिसका मतलब है 'रिकल्स अच्छे हैं' इस पर रोशनी डालने के लिए शुरू किया गया कि आमतौर पर इस्त्री करने से कितना कार्बन इमिशन होता है। 3 मई को जारी CSIR के सर्कुलर के अनुसार, कपड़े इस्त्री करने से काफी मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जित हो सकता है, जो जलवायु परिवर्तन में योगदान देने वाली ग्रीनहाउस गैस है।

कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन को रोकने में मिलेगी मदद

वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग की सचिव और CSIR की पहली महिला DG डॉ. एन कलाईसेल्वी ने इस पहल के पीछे की प्रेरणा के बारे में बात करते हुए कहा, "कपड़ों के हर एक सेट को इस्त्री करने से 200 ग्राम कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन होता है। इसलिए, बिना इस्त्री किए कपड़े पहनने से 200 ग्राम तक कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन को रोका जा सकता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें