जब आप घर से अपने ऑफिस या काम धंधे के लिए निकलते हैं, तो एकदम बनठन कर, इस्त्री किए हुए कपड़े पहन कर ही निकलते होंगे और इसी तरह तैयार होकर जाना भी चाहिए। लेकिन सोचिए कि कोई कंपनी अपने कर्मचारियों से कहे कि वो बिना इस्त्री किए कपड़े पहने कर ही दफ्तर आएं...है न चौंकाने वाली बात... वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) ने 'रिंकल्स अच्छे हैं' कैंपन शुरू किया है, जिसमें पूरे भारत में लैब नेटवर्क और कर्मचारियों से 15 मई तक हर सोमवार को बिना इस्त्री किए हुए कपड़े पहनने की अपील की गई है। ये कोई आम कदम नहीं है और वैज्ञानिक समुदाय के भीतर एनर्जी सेविंग और पर्यावरण की स्थिरता को लेकर जागरूकता बढ़ाने की कोशिशों के बीच आया है। इस फैसले का मकसद डेली लाइफ से जुड़े कार्बन उत्सर्जन से निपटना है।