दलाई लामा ने नाबालिग लड़के को किया किस, फिर अपनी जीभ चूसने को कहा, VIDEO ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा

Dalai Lama: वायरल वीडियो में दलाई दामा बच्चे के होंठ चूमते हुए दिख रहे हैं। इतना ही नहीं इसके बाद वह वीडियो में बच्चे से अपनी जीभ चूसने के लिए भी कह रहे हैं। बच्चा उन्हें सम्मान देने के लिए उनके पास आया था। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो उस समय का है जब बच्चा आध्यात्मिक गुरु को सम्मान देने के लिए झुका था

अपडेटेड Apr 09, 2023 पर 10:15 PM
Story continues below Advertisement
Dalai Lama: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दलाई लामा नाबालिग लड़के के होठ चूमते नजर आ रहे हैं

तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा (Dalai Lama) का एक नाबालिग लड़के के होठों पर किस करने और बाद में बच्चे से "अपनी जीभ चूसने" का अनुरोध करने का एक वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा हो गया है। वायरल वीडियो में दलाई दामा बच्चे के होंठ चूमते हुए दिख रहे हैं। इतना ही नहीं इसके बाद वह वीडियो में बच्चे से अपनी जीभ चूसने के लिए भी कह रहे हैं। बच्चा उन्हें सम्मान देने के लिए उनके पास आया था। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो उस समय का है जब बच्चा आध्यात्मिक गुरु को सम्मान देने के लिए झुका था।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर पर जमकर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दलाई लामा चंडीगढ़ में एक बौद्ध कार्यक्रम में एक युवा लड़के के होंठों को चूमते हुए देखे गए। वायरल वीडियो में वह होंठों पर चूमने के साथ उसे जीभ चूसने के लिए भी कहते दिखे। वायरल वीडियो में दलाई लामा नाबालिग लड़के से पूछते सुनाई दे रहे हैं, 'क्या आप मेरी जीभ चूस सकते हैं?'

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। होंठों को चूमते हुए देखकर लोग सोशल मीडिया पर दलाई लामा की खूब आलोचना कर रहे हैं। दूसरी तरफ, उनके अनुयायी और हमदर्द का कहना है कि बुजुर्ग बौद्ध भिक्षु लड़के के साथ 'मजाक' कर रहे थे। हालांकि, बाल यौन शोषण के शिकार लोगों का तर्क है कि एक शक्तिशाली वयस्क द्वारा यौन शोषण किया जाना गंभीर मामला है।


ट्विटर यूजर जोस्ट ब्रोकर्स ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'दलाई लामा एक बौद्ध कार्यक्रम में एक भारतीय लड़के को किस कर रहे हैं। यहां तक कि उसकी जीभ को छूने की भी कोशिश कर रहे हैं। क्या वह कह रहे हैं मेरी जीभ चूसो। अब वह ऐसा क्यों करेंगे?'

ये भी पढ़ें- Amul को FY24 में 20% रेवेन्यू ग्रोथ के साथ 66,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद, फिलहाल दूध के दाम बढ़ाने की कोई योजना नहीं

इसके अलावा कई अन्य ट्विटर यूजर्स ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे 'डरावना' और 'घृणित' व्यवहार करार दिया। अन्य लोगों ने कहा है कि यह घटना चौंकाने वाली है। लोगों ने कहा कि वीडियो में बच्चा बेहद असहज दिखाई दे रहा है।

पहले भी आ विवादों में आ चुके हैं दलाई लामा

इसके पहले दलाई लामा ने 2019 में यह कहकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था कि अगर उनकी उत्तराधिकारी एक महिला होनी है, तो उसे 'आकर्षक' होना चाहिए। उनकी इस टिप्पणी पर दुनियाभर में आलोचनाएं हुई थीं जो 2019 में धर्मशाला में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता के निर्वासन से प्रसारित BBC के साथ एक इंटरव्यू में की गई थी। बाद में उन्होंने अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए माफी मांग ली थी।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Apr 09, 2023 10:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।