करीब छह साल पहले वर्ष 2016 में अमेजन के फाउंडर जेफ बेजॉस (Jeff Bezos) ने 'Day One' टर्म का इस्तेमाल किया था और यह बहुत प्रचलित हुआ था। अब भारतपे (BharatPe) के को-फाउंडर अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) का कहना है कि यह बचकानी चीज (Lamest Thing) है। ग्रोवर के मुताबिक इससे कोई फायदा नहीं होता है और कोई भी उत्साहित नहीं होता है। अश्नीर की इस टिप्पणी को ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के प्रमुख दीपिंदर गोयल पर निशाने के तौर पर देखा जा रहा है। दीपिंदर ने इस टर्म 'Day One' का इस्तेमाल किया था और इसके 48 घंटे के भीतर ही अश्नीर ने इसे वाहियात चीज बता दिया।
