Get App

'Day One' को Ashneer Grover ने बताया बचकाना, क्या Zomato के मालिक पर है कटाक्ष? समझें पूरा मामला

करीब छह साल पहले वर्ष 2016 में अमेजन के फाउंडर Jeff Bezos ने 'Day One' टर्म का इस्तेमाल किया था और यह बहुत प्रचलित हुआ था। अब BharatPe के को-फाउंडर Ashneer Grover का कहना है कि यह बचकानी चीज (Lamest Thing) है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 05, 2022 पर 5:31 PM
'Day One' को Ashneer Grover ने बताया बचकाना, क्या Zomato के मालिक पर है कटाक्ष? समझें पूरा मामला
अश्नीर ग्रोवर की टिप्पणी को ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के प्रमुख दीपिंदर गोयल पर निशाने के तौर पर देखा जा रहा है।

करीब छह साल पहले वर्ष 2016 में अमेजन के फाउंडर जेफ बेजॉस (Jeff Bezos) ने 'Day One' टर्म का इस्तेमाल किया था और यह बहुत प्रचलित हुआ था। अब भारतपे (BharatPe) के को-फाउंडर अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) का कहना है कि यह बचकानी चीज (Lamest Thing) है। ग्रोवर के मुताबिक इससे कोई फायदा नहीं होता है और कोई भी उत्साहित नहीं होता है। अश्नीर की इस टिप्पणी को ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के प्रमुख दीपिंदर गोयल पर निशाने के तौर पर देखा जा रहा है। दीपिंदर ने इस टर्म 'Day One' का इस्तेमाल किया था और इसके 48 घंटे के भीतर ही अश्नीर ने इसे वाहियात चीज बता दिया।

क्या कहा था Zomato के Deepinder Goyal ने

दीपिंदर ने शनिवार को जोमैटो के डिलीवरी एजेंट्स के साथ की एक तस्वीर साझा की थी। इसमें उन्होंने लिखा था, 'सोने, विपिन (और कुछ अन्य लोगों) से मिला जो पिछले कुछ वर्षों से हमारे साथ काम कर रहे हैं। उनकी जिंदगी की कहानियां और हमारे कारोबार के बारे में उनसे जो कुछ सीखा, वह हमेशा दिमाग को एनर्जी देता रहता है। उनकी जिंदगियों को छूने के इस मौके के लिए बहुत आभार। जोमैटो में अभी भी पहला दिन है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें