Get App

दिल्ली में 0001 वाली नंबर प्लेट जितने में बिकी, उतने में आजाएगी एक SUV! फैंसी नंबरों का बढ़ रहा क्रेज

प्राइवेसी के चलते ये नहीं बताया गया कि आखिर इनती महंगी नंबर प्लेट खरीदने वाला ये शख्स कौन था। इसके बाद जून में 0009 वाली नंबर प्लेट 11 लाख रुपए में बिकी और लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गई। जबकि तीसरे नंबर पर 0007 प्लेट है, जो जनवरी की नीलामी में 10.8 लाख रुपए में गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 09, 2024 पर 9:54 PM
दिल्ली में 0001 वाली नंबर प्लेट जितने में बिकी, उतने में आजाएगी एक SUV! फैंसी नंबरों का बढ़ रहा क्रेज
दिल्ली में कार के लिए 0001 नंबर प्लेट के लिए 23.4 लाख रुपए तक की बोली लगाई गई

आज कल गाड़ियों के फैंसी और यूनिक नंबर प्लेट का एक फैशन सा चल पड़ा है। लोग अपनी गाड़ी के लिए VVIP नंबर प्लेट पाने के लिए लाखों रुपए भी देने को तैयार हो जाते हैं। ये हम ऐसे ही नहीं कह रहे हैं, बल्कि दिल्ली में मार्च में हुई नीलामी में देखने को मिला जब 0001 नंबर प्लेट के लिए 23.4 लाख रुपए तक की बोली लगाई गई। इतने पैसे में दो प्रीमियम हैचबैक या कोई अच्छी खासी SUV खरीदी जा सकती है, लेकिन VIP नंबर प्लेट अब एक स्टेटस सिंबल बन गया, जिसके लिए लोग पैसे का भी मुंह नहीं देखते।

TOI के मुताबिक, दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के आंकड़ों से पता चला है कि 0001 नंबर प्लेट के लिए मार्च में जबरदस्त बोली लगाई गई, जो इस साल जून तक सभी नीलामियों में सबसे ज्यादा है।

कितने में बिका कौनसा फैंसी नंबर?

प्राइवेसी के चलते ये नहीं बताया गया कि आखिर इनती महंगी नंबर प्लेट खरीदने वाला ये शख्स कौन था। इसके बाद जून में 0009 वाली नंबर प्लेट 11 लाख रुपए में बिकी और लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गई। जबकि तीसरे नंबर पर 0007 प्लेट है, जो जनवरी की नीलामी में 10.8 लाख रुपए में गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें