Get App

Delhi AQI Today: दिल्ली के लोगों का घुट रहा है दम, बेहद खराब श्रेणी में AQI, जानें अपने इलाके का हाल

Delhi Air Pollution Update: दिल्ली में हवा चलने के बावजूद प्रदूषण से लोगों के हाल बेहाल हैं। दिवाली खत्म होने के बाद तापमान में कोई कमी नहीं आ है। वहीं प्रदूषण में भी कुछ खास सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। इससे लोगों की हालत बेहद खराब होती जा रही है। दिल्ली में AQI कई इलाकों में 400 पहुंच गया है। यह बेहद खराब श्रेणी में है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 11, 2024 पर 8:38 AM
Delhi AQI Today: दिल्ली के लोगों का घुट रहा है दम, बेहद खराब श्रेणी में AQI, जानें अपने इलाके का हाल
Delhi Air Pollution Update: दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है। जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है।

दिल्ली-NCR में अभी भी आसमान से धुंध की चादर सिमटने का नाम नहीं ले रही है। प्रदूषण से राजधानी की हालत बेहद खस्ता हो गई है। यही हाल देश की आर्थिक राजधानी मुंबई का है। दोनों शहर सुबह-सुबह से धुंध की चादर में लिपटे हुए नजर आते हैं। इधर दिल्ली की हालत कुछ ज्यादा ही खराब है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board – CPCB) के सुबह 7 बजे के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को सुबह राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की मोटी चादर छाई रही। शहर की एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी में रही। रविवार की शाम को 4 बजे दिल्ली में AQI 334 दर्ज किया गया। जबकि मुंबई में वायु गुणवत्ता सूचकांक 141 रहा।

दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक प्रदूषण से ज्यादा राहत मिलने के आसार बेहद कम हैं। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में मध्यम स्तर की धुंध रहने का अनुमान है। हवा चलने के बावजूद एक्यूआई में संतोषजनक सुधार नहीं हुआ है। दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 18 रहने का पूर्वानुमान है।

जानिए दिल्ली के किस इलाके में कितना है AQI

पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण बढ़ने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की चादर लिपटी हुई है। सुबह आनंद विहार इलाके में AQI 378 दर्ज किया गया। वहीं अशोक विहार में 379, बवाना में 400, बुराड़ी में 352, चांदनी चौक में 276, DTU में 311, द्वारका सेक्टर 8 में 356, आईजीआई एयरपोर्ट में 336, दिलशाद गार्डन में 255, आईटीओ में 338, जहांगीरपुरी में 409. मुंडका में 379, द्वारका में 379, नज़फ़गढ़ में 356, नरेला में 352 और नेहरू नगर में 368 दर्ज किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें