दिल्ली-NCR में अभी भी आसमान से धुंध की चादर सिमटने का नाम नहीं ले रही है। प्रदूषण से राजधानी की हालत बेहद खस्ता हो गई है। यही हाल देश की आर्थिक राजधानी मुंबई का है। दोनों शहर सुबह-सुबह से धुंध की चादर में लिपटे हुए नजर आते हैं। इधर दिल्ली की हालत कुछ ज्यादा ही खराब है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board – CPCB) के सुबह 7 बजे के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को सुबह राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की मोटी चादर छाई रही। शहर की एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी में रही। रविवार की शाम को 4 बजे दिल्ली में AQI 334 दर्ज किया गया। जबकि मुंबई में वायु गुणवत्ता सूचकांक 141 रहा।