दिल्ली में वायु प्रदूषण से राहत का दौर खत्म हो गया है। एक दिन पहले एयर क्वालिटी इंडेक्स में मामूली सुधार हुआ था। लेकिन अब फिर से दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है। आज (27 अक्टूबर 2024) दिल्ली में वायु गुणवत्ता में गिरावट देखने को मिली है। राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों पर AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया है। कई इलाकों का एक्यूआई 400 से पास से पार हो चुका है। वातावरण में कोहरे जैसी धुंध छाई हुई है। मौसम विभाग के मुताबिरक, राजधानी के मौसम में कोई खास बदलाव नहीं रहेगा। आसमान साफ रहेगा और दिन के समय धूप निकलेगी।