दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेस-वे पर देर रात भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। द्वारका एक्सप्रेस-वे पर बुधवार रात दो कारों की आपस में टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों कारों में आग लग गई। इसके बाद कारें धू-धू कर जलने लगीं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। राहत और बचाव कार्य में जुट गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन आग इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियां जलकर राख हो गई।