Chhath Puja 2024: बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने यमुना नदी में छठ पूजा मनाने पर लगाई रोक को हटाने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने प्रदूषण की वजह से यमुना में छठ मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। हाई कोर्ट के इस फैसले को मां जानकी पूजा समिति के सचिव केके मिश्रा ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। वहीं कोर्ट के इस फैसले के बाद पूर्वांचल के लोगों का गु्स्सा दिल्ली सरकार और केजरीवाल के खिलाफ देखने को मिल रही है।