Get App

शादी वाले दिन डेंगू से पीड़ित हुआ दूल्हा, बिना 'बैंड बाजा बारात' अस्पताल में ‘एक विवाह ऐसा भी’

शादियों के सीजन में अगर दूल्हा बीमार पड़ जाए तो क्या किया जाए? वैसे इस सवाल का जवाब दिल्ली के एक कपल के पास है। जब दूल्हे अविनाश को डेंगू हुआ और प्लेटलेट्स बहुत कम हो गए तो दुल्हन सपरिवार अस्पताल पहुंच गई। फिर क्या सारे रस्मों-रिवाज के साथ अस्पताल में शादी की। देखिए वायरल हो रही वीडियो-

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 30, 2023 पर 1:10 PM
शादी वाले दिन डेंगू से पीड़ित हुआ दूल्हा, बिना 'बैंड बाजा बारात' अस्पताल में ‘एक विवाह ऐसा भी’
दूल्हा अस्पताल में तो दुल्हन पहुंच गई शादी करने परिवार के साथ

शादियों का सीजन है ऐसे में हॉल से लेकर हलवाई तक का खर्च और सारा अरेंजमेंट करना अपने आप में बड़ा काम है। इतने सारे काम और खर्चे के बाद अगर शादी कैंसिल हो जाए तो? कुछ ऐसा ही अविनाश के साथ भी हुा। दिल्ली के रहने वाले 27 साल के अविनाश कुमार डेंगू की ऐसी चपेट में आए कि शादी लगभग कैंसिल होने की कगार पर आ गई। लेकिन उन्होंने प्लेटलेट्स की कमी को शादी के रास्ते में वाधा नहीं बनने दिया। घरवालों की देख-रेख में अविनाश ने अस्पताल में ही शादी की। शादी Max वैशाली अस्पताल के मीटिंग हॉल में 10 लोगों के बीच हुई, जिसमें कुछ परिवार के सदस्य और मेडिकल स्टाफ ही शामिल था।

अस्पताल में हुआ सारा इंतजाम

शादी से चार दिन पहले अविनाश काफी ज्यादा बीमार पड़ गए। तेज बुखार ने उनकी हालत को और खराब कर दिया। अविनाश को ये अंदाजा भी नहीं था कि डेंगू इतना घातक निकलेगा कि उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ेगा। प्लेटलेट्स 10,000 तक पहुंच गए थे जो कि निर्धारित नॉर्मल संख्या 20,000 से काफी कम थे। शादी को टाला भी गया लेकिन अविनाश का बुखार उतरने का नाम ही नहीं ले रहा था। अनुराधा, अविनाश की होने वाली पत्नी और परिवार समेत जब उनसे मिलने अस्पताल पहुंची तो उनके मन ख्याल आया कि क्यों ना अस्पताल में ही छोटी सी शादी की सेरेमनी कर दी जाए। अविनाश के पिता राजेश कुमार ने बताया कि हम अपने बेटे की हालत देख काफी परेशान थे। इसलिए भी परेशान थे कि दुल्हन के परिवार ने सारे अरेंजमेंट्स कर दिए थे और गेस्ट भी आ चुके थे। अस्पताल ने भी हमारी रिक्वेस्ट मान ली। एक बार अविनाश ठीक हो जाए हम रिसेप्शन पार्टी रखेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें