Delhi Metro इन दिनों चोरों का अड्डा (Pick Pocket in Delhi) बन गई है। मोबाइल फोन चोरी (Mobile Phone Stolen) से लेकर सामान चोरी होने की भी वारदातें सामने आने लगी हैं। एक शख्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ लेकिन उसने आदमी को रंगे हाथों पकड़ (Thief Captured) लिया फिर क्या भीड़ से भरे कोच में महाभारत होने लगी। ताबड़तोड़ थप्पड़ (Thief Brutally Beaten) कथित चोर पर बरसाए जा रहे थे। लोग भी तमाशबीन बने हुए थे ऐसे में वीडियो को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल (Social Media Video Viral) कर दिया गया। एक्स पर ये वीडियो @gharkekalesh हैंडल से अपलोड हुई है। हालांकि ये पूरी तरह से कंफर्म नहीं है कि ये वीडियो कितनी पुरानी है। कुल मिलाकर चोर इससे पहले की कोई सफाई दे पाता उसे बिना साबुन-पानी के जमकर धोया गया।
Delhi Metro के भीतर मारामारी का माहौल
आदमी थप्पड़ मारते हुए कह रहा है - तेरी तो….चोर। आप-पास के लोग बस देख रहे हैं कोई बीच में कुछ नहीं कह रहा है। दिल्ली मेट्रो में इस तरह के क्लेश की खबरें आना आम है। इस तरह के क्लेश तो आम हैं। लोगों की पिटाई होना और महिलाओं का आपस में भिड़ जाना मेट्रो में लोगों की एंटरटेन्मेंट का सोर्स है।
दिल्ली मेट्रो बनी पॉकेटमारों का अड्डा
ऐसा ही एक वीडियो यूट्यूबर सिंटू गुप्ता ने शेयर किया था। उन्होंने अपने वीडियो के जरिए बताया कि कैसे दो महिलाएं भीड़ का फायदा उठाकर बटुआ मारने के चक्कर में है। सिंटू चोरी की घटना का पूरा वीडियो बना लेते हैं। साथ ही वह उस महिला से मेट्रो से उतरने के लिए कहते हैं जिसका पर्स चोरी हो गया है। महिला को बताते हैं कि उसका पर्स चोरी हो गया है।