Shahbad Dairy Murder Case: दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में एक 16 वर्षीय लड़के की सनसनीखेज हत्या सिर्फ खौफनाक ही नहीं, बल्कि मानवता को शर्मसार करने वाली है। देश की राजधानी में लड़की की सरेआम बेरहमी से हत्या कर दी और आसपास से गुजर रहे दर्जनों लोग हत्या होते देखकर भी अनदेखा कर दिया। किसी ने भी लगभग 25 से 30 मिनट तक पुलिस को फोन नहीं किया। आरोपी साहिल ने अपना गुनाह यह कहते हुए कबूल कर लिया है कि उसने गुस्से में वारदात को अंजाम दिया। नाबालिग लड़की हत्या के बाद उसका शव वहीं करीब आधे घंटे तक एक कोने में पड़ा रहा। आसपास और रास्ते से गुजर रहे लोगों का दिल इतना भी नहीं पसीझा कि वे पुलिस को एक फोन कर इस घटना की जानकारी देते।