Get App

साक्षी को चाकू से सरेआम गोदता रहा हैवान, आसपास से गुजर रहे लोग 30 मिनट तक बच्ची को मरते देखते रहे

Delhi Murder Case: दिल्ली में एक 16 साल की लड़की की सरेआम हत्या कर दी गई। जिस वक्त हैवान चाकू से हमला कर रहा था, उस वक्त पास से काफी लोग गुजरे, लेकिन बचाने कोई नहीं आया। किसी ने भी लगभग 25 से 30 मिनट तक पुलिस को फोन नहीं किया। आरोपी साहिल ने अपना गुनाह यह कहते हुए कबूल कर लिया है कि उसने गुस्से में वारदात को अंजाम दिया

Akhileshअपडेटेड May 30, 2023 पर 10:22 AM
साक्षी को चाकू से सरेआम गोदता रहा हैवान, आसपास से गुजर रहे लोग 30 मिनट तक बच्ची को मरते देखते रहे
Delhi Murder Case: आसपास और रास्ते से गुजर रहे लोगों का दिल इतना भी नहीं पसीजा कि वे पुलिस को एक फोन कर इस घटना की जानकारी दे देते

Shahbad Dairy Murder Case: दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में एक 16 वर्षीय लड़के की सनसनीखेज हत्या सिर्फ खौफनाक ही नहीं, बल्कि मानवता को शर्मसार करने वाली है। देश की राजधानी में लड़की की सरेआम बेरहमी से हत्या कर दी और आसपास से गुजर रहे दर्जनों लोग हत्या होते देखकर भी अनदेखा कर दिया। किसी ने भी लगभग 25 से 30 मिनट तक पुलिस को फोन नहीं किया। आरोपी साहिल ने अपना गुनाह यह कहते हुए कबूल कर लिया है कि उसने गुस्से में वारदात को अंजाम दिया। नाबालिग लड़की हत्या के बाद उसका शव वहीं करीब आधे घंटे तक एक कोने में पड़ा रहा। आसपास और रास्ते से गुजर रहे लोगों का दिल इतना भी नहीं पसीझा कि वे पुलिस को एक फोन कर इस घटना की जानकारी देते।

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में DCP (आउटर नॉर्थ) रवि कुमार सिंह के हवाले से बताया गया है कि रात करीब 9.35 बजे एक पुलिस मुखबिर ने बीट स्टाफ को एक लड़की की हत्या के बारे में सूचित किया और उन्हें तुरंत आने के लिए कहा। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक व्यक्ति (जिसका घर हत्याकांड की जगह के ठीक पीछे स्थित है) ने कहा कि उसके टेलीविजन सेट की आवाज इतनी तेज थी कि वह रोने की आवाज नहीं सुन सका।

रिपोर्ट में उस व्यक्ति के हवाले से कहा गया है, "लेकिन अगर उस घर के बाहर रहने वाले लोगों ने हस्तक्षेप नहीं किया, जहां हत्या हुई थी, तो हम क्यों करेंगे।" एचटी की रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि सीसीटीवी फुटेज में यह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि कई लोग वहां से गुजर रहे हैं। इस दौरान 20 वर्षीय आरोपी साहिल ने 16 वर्षीय लड़की को एक संकरी गली में दीवार से चिपका दिया और उसे 16 बार चाकूओं से गोद दिया।

28 मई को की हत्या

सब समाचार

+ और भी पढ़ें