Delhi AQI today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) पिछले हफ्ते की तुलना में मामूली सुधार देखा गया है। मंगलवार 26 नवंबर 2024 को सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 281 दर्ज किया गया, जो 'खतरनाक' से 'खराब' केटेगरी में आ गया है। दिल्ली के कुछ इलाकों में ये अभी खतरनाक केटेगरी में बना हुआ है। वहीं, कुछ इलाकों में खराब केटगेरी में है। आज शहर के कई हिस्सों में हल्की धुंध और धुएं की परत छाई हुई नजर आई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार बीते सप्ताह दिल्ली का AQI 'गंभीर प्लस' श्रेणी में लगातार 4-5 दिनों तक बना हुआ था। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों में अभी भी ऑनलाइन क्लास के जरिये छात्रों की क्लासेज हो रही हैं। दिल्ली ही नहीं, बल्कि आगरा में भी प्रदूषण का प्रभाव दिखा। ताजमहल सर्दी की धुंध में लिपटा हुआ नजर आया, जो इस बढ़ते संकट की गंभीरता को दर्शाता है।