Delhi-NCR Weather: होली के बाद दिल्ली वालों को गर्मी से मिली राहत, अभी और बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया अपडेट
Delhi-NCR Weather: होली के बाद दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदल गया है। राजधानी में हुई हल्की बूदांबादी के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, 15 और 16 मार्च को फिर से बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, दिनभर बादल रहेंगे और सुबह व रात के समय हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है
Delhi-NCR Weather: होली के बाद दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक से करवट ली है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। दिल्ली में शनिवार और रविवार की सुबह हल्के बादल छाए रह सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, दिनभर बादल रहेंगे और सुबह व रात के समय हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है।
दिल्ली में आज का तापमान 20°C से 36°C के बीच रहा। वहीं होली के बाद दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश से मौसम ठंडा हो गया है। शुक्रवार शाम को नोएडा, गाजियाबाद और उत्तर भारत के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है।
इस दिन हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 15 और 16 मार्च को दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों फिर से बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। जिसकी वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट हो सकती है। अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की उम्मीद है। बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है और मौसम भी सुहाना हो सकता है। दिल्ली की हवा शनिवार को भी 'मध्यम' स्तर पर रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, 15 मार्च को सुबह 8 बजे राजधानी दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 112 रिकॉर्ड किया गया।
जम्मू-कश्मीर में हुईं बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर के दक्षिणी हिस्सों में ताजा बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 36 घंटों में हल्की से मध्यम बर्फबारी और बारिश हो सकती है। कश्मीर में 16 मार्च तक मौसम धीरे-धीरे सुधरने लगेगा और 17 मार्च तक आसमान साफ रहने की संभावना जताई गई है। वहीं घाटी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है। वहीं झारखंड में मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए लू का येलो अलर्ट जारी किया है। पलामू, गढ़वा, धनबाद और बोकारो में तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। रांची में भी गर्मी बढ़ने के आसार हैं। 17 मार्च तक पश्चिमी और पूर्वी सिंहभूम समेत सरायकेला-खरसावां में भी लू चलने की संभावना जताई गई है।