Delhi-NCR Weather: होली के बाद दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक से करवट ली है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। दिल्ली में शनिवार और रविवार की सुबह हल्के बादल छाए रह सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, दिनभर बादल रहेंगे और सुबह व रात के समय हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है।