प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली वालों के लिए राहत की खबर सामने आई है। एयर क्वालिटी इंडेक्स में मामूली गिरावट आई है। पिछले दो हफ्तों से एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार 500 के पार बना हुआ था। जिसकी वजह से स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया। इस बीच दिल्ली में जल्द ही कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि जल्द ही दिल्ली में तापमान में 5-6 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है। IMD का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर सहित पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे इलाके में आने वाले दिनों में ठंड तेजी से बढ़ सकती है।