Republic Day 2024: इस साल देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट कर रहा है। दिल्ली पुलिस ने ऐसे में शुक्रवार को एक नोटिस जारी किया। इस नोटिस में गणतंत्र दिवस की तैयारियों के चलते पैराग्लाइडर्स, पैरामोटर्स, हैंग ग्लाइडर्स और अनमैन्ड एरियल व्हीकल्स को राष्ट्रीय राजधानी इलाकों में पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। ये प्रतिबंध 29 दिनों तक 18 जनवरी से 15 फरवरी तक लगाया गया है। हालांकि स्थिति को देखते हुए इसे पहले भी खत्म किया जा सकता है।
आतंकी गतिविधियों से सावधानी के लिए जरूरी कदम
दिल्ली पुलिस ने अपनी स्टेटमेंट में बताया कि रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ आपराधिक और एंटी सोशल एलिमेंट्स और आतंकी भारत, भारतवासियों और महत्वपूर्ण लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। ऐसे में पैरा मोटर, पैराग्लाइडर्स, हॉट बैलून, ड्रोन इत्यादि को हमले के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। गृह मंत्रालय के आदेशानुसार इन सभी हवाई साधनों को बैन किया गया है। अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ धारा 188 के तहत एक्शन लिया जाएगा।
गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि रहेंगे इमैनुअल मैक्रों