दिल्ली पुलिस ने 16-17 जुलाई को होने वाले मुहर्रम के दौरान शहर भर में होने वाले ताजिया जुलूसों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। मंगलवार को रात करीब 9 बजे छत्ता शहजाद, कलां महल से जुलूस निकलेगा और कमरा बंगश, चितली कबर, चूड़ी वालान, मटिया महल, जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार और हौज काजी से गुजरेगा। जुलूस फिर उसी रास्ते से वापस आएगा। मुहर्रम के दिन ताजिया जुलूस को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर सभी से उसका पालन करने को कहा है। दिल्ली पुलिस ने लोगों से कहा कि वे जुलूस वाले मार्गों से निकलने से बचें।