Get App

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में 2 दिन निकलेगा मुहर्रम का जुलूस, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रास्तों से बचें

Delhi Police Traffic Advisory on Muharram: दिल्ली में 16 और 17 जुलाई यानी दो दिन तक मुहर्रम का जुलूस निकलेगा। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने ताजिया जुलूस के चलते ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। ताकि लोगों को आने-जाने में कठिनाई न हो। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि आज और कल ट्रैफिक गाइडलाइन के हिसाब से अपने सफर प्लान बनाएं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 16, 2024 पर 1:11 PM
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में 2 दिन निकलेगा मुहर्रम का जुलूस, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रास्तों से बचें
Delhi Police Traffic Advisory on Muharram: दिल्ली पुलिस ने लोगों से कहा कि वे जुलूस वाले मार्गों से निकलने से बचें।

दिल्ली पुलिस ने 16-17 जुलाई को होने वाले मुहर्रम के दौरान शहर भर में होने वाले ताजिया जुलूसों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। मंगलवार को रात करीब 9 बजे छत्ता शहजाद, कलां महल से जुलूस निकलेगा और कमरा बंगश, चितली कबर, चूड़ी वालान, मटिया महल, जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार और हौज काजी से गुजरेगा। जुलूस फिर उसी रास्ते से वापस आएगा। मुहर्रम के दिन ताजिया जुलूस को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर सभी से उसका पालन करने को कहा है। दिल्ली पुलिस ने लोगों से कहा कि वे जुलूस वाले मार्गों से निकलने से बचें।

दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो आज और कल ट्रैफिक गाइडलाइन के हिसाब से अपने सफर प्लान बनाएं। ऐसा न करने पर कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। बेहतर यह होगा कि लोग 17 जुलाई को मेट्रो से सफर करें।

इन रास्तों से निकलेगा जुलूस

दिल्ली पुलिस ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, मुहर्रम पर पहला जुलूस मंगलवार रात नौ बजे छत्ता शहजाद, कलां महल से शुरू होगा और कमरा बंगश, चितली कबर, चूड़ी वालान, मटिया महल, जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार और हौज काजी से होकर गुजरेगा. फिर जुलूस उसी रास्ते से वापस भी आएगा। एक और जुलूस पुरानी पुलिस चौकी, अशोक बस्ती, कुतुब रोड, खारी बावली, लाल कुआं, हौज काजी, चावड़ी बाजार और जामा मस्जिद से निकाला जाएगा। इसे भी उल्टे रास्ते से वापस ले जाया जाएगा। निजामुद्दीन, ओखला और महरौली से ताजिया सीधे कर्बला पहुंचेंगे। पूर्व, उत्तर-पूर्व, शाहदरा, उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पूर्व, दक्षिण और पश्चिम जिलों में भी ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें