दिल्ली-एनसीआर में हल्की ठंड बढ़ने के साथ ही प्रदूषण भी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। आज (22 अक्टूबर 2024) औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 310 के पार चला गया है। ऐसे में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अलर्ट के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने इमरजेंसी बैठक की है। इसके बाद दिल्ली में ग्रैप-2 की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। सुबह 8 बजे से ग्रैप लागू हो गया है। इस आदेश के लागू होते ही दिल्ली-एनसीआर में डीजल जनरेटर पर रोक लगा दी गई है। सीपीसीबी की ओर से जारी देश के 238 शहरों के एक्यूआई रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को दिल्ली देश में सबसे अधिक प्रदूषित रही।