Get App

UPSC Aspirants Death: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में बेसमेंट में क्यों हैं लाइब्रेरी? वजह जान हो जाएंगे हैरान

Delhi Coaching Centre Deaths: भारी बारिश के कारण मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में 'राव IAS स्टडी सर्किल' के बेसमेंट में पानी भर जाने से कोचिंग सेंटर का एकमात्र बायोमेट्रिक एंट्री-एग्जिट गेट कथित तौर पर खुल नहीं पाया था। MCD के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में अवैध रूप से बेसमेंट का इस्तेमाल करने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है

Akhileshअपडेटेड Jul 29, 2024 पर 7:49 PM
UPSC Aspirants Death: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में बेसमेंट में क्यों हैं लाइब्रेरी? वजह जान हो जाएंगे हैरान
Delhi Coaching Centre Deaths: 27 जुलाई को कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर जाने से 3 छात्रों की मौत हो गई थी (Photo Credit: The Hindu)

Delhi Coaching Centre Deaths Case: दो दिन पहले 27 जुलाई को दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित एक IAS कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर जाने से 3 छात्रों की मौत हो गई। दिल्ली नगर निगम (MCD) ने सोमवार (29 जुलाई) को उत्तर पश्चिम दिल्ली के मुखर्जी नगर में सीलिंग अभियान शुरू किया। सीलिंग की कार्रवाई सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन स्टूडेंट्स की ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से मौत होने की घटना के दो दिन बाद की गई। बता दें कि सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने वाले कई कोचिंग सेंटर मुखर्जी नगर में हैं।

भारी बारिश के कारण मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में 'राव IAS स्टडी सर्किल' के बेसमेंट में पानी भर जाने से कोचिंग सेंटर का एकमात्र बायोमेट्रिक एंट्री-एग्जिट गेट कथित तौर पर खुल नहीं पाया था। MCD के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में अवैध रूप से बेसमेंट का इस्तेमाल करने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि बाद में बेसमेंट से अवैध रूप से संचालित किए जाने वाले IAS कोचिंग इंस्टीट्यूट के खिलाफ पूरे शहर में इसी तरह का अभियान चलाया जाएगा। इससे पहले रविवार 28 जुलाई को दिल्ली नगर निगम ने इलाके में 13 अवैध कोचिंग सेंटर को सील कर दिया था। राव आईएएस स्टडी सर्किल को पुलिस ने पहले ही सील कर दिया है, जहां शनिवार को तीन छात्रों की मौत हुई थी।

मुखर्जी नगर के 'राव IAS स्टडी सर्किल' कोचिंग सेंटर में पढ़ाई कर रहे एवं संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे एक अभ्यर्थी ने बताया कि शनिवार की घटना के बाद से ज्यादातर कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी बंद कर दी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें