Delhi Coaching Centre Deaths Case: दो दिन पहले 27 जुलाई को दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित एक IAS कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर जाने से 3 छात्रों की मौत हो गई। दिल्ली नगर निगम (MCD) ने सोमवार (29 जुलाई) को उत्तर पश्चिम दिल्ली के मुखर्जी नगर में सीलिंग अभियान शुरू किया। सीलिंग की कार्रवाई सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन स्टूडेंट्स की ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से मौत होने की घटना के दो दिन बाद की गई। बता दें कि सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने वाले कई कोचिंग सेंटर मुखर्जी नगर में हैं।