Get App

Maggi in Delhi: दिल्ली में बेची जा रही है 400 रुपए की मैगी, लोग बोले- सोना मिलाते हो गया!

Maggi in Street: दिल्ली अपने तरह-तरह के पकवानों की वजह से जानी जाती है। तंदुरी और तले हुए पकवानों के बीच मौगी ने स्ट्रीट फूड में अपनी खास जगह बना ली है। लोगों के बजट में आने वाली इस मैगी को एक दिल्लीवाला 400 रुपए में बेच रहा है। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोग भी परेशान हैं कि ये मैगी आखिरकार इतनी मंहगी क्यों हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 15, 2023 पर 9:26 AM
Maggi in Delhi: दिल्ली में बेची जा रही है 400 रुपए की मैगी, लोग बोले- सोना मिलाते हो गया!
सोशल मीडिया पर एक स्ट्रीट वेंडर बंटी मीट वाला पश्चिम विहार नई दिल्ली पर काफी वायरल हो रहा है।

Maggi Stall: मैगी लोगों की छोटी-छोटी भूख का फटाफट सॉल्यूशन है। झटपट बनने वाली ये मैगी बजट फ्रेंडलि तो है ही साथ ही टेस्ट में भी लोगों को पसंद आती है। मैगी में समय के साथ-साथ और जगह के हिसाब से काफी मोडिफिकेशन किए गए हैं। यहां तक की स्ट्रीट फूड में भी मैगी का चलन काफी तेजी से बढ़ा है। जहां स्ट्रीट फूड हमेशा से ही अपने कम दाम के लिए जाना जाता है वहां एक स्ट्रीट वेंडर मैगी को 400 रुपए प्रति प्लेट बेच रहा है। आखिर ऐसा क्या है इस मैगी में स्पेशल?

कहां मिल रही है महंगी मैगी

सोशल मीडिया पर एक स्ट्रीट वेंडर बंटी मीट वाला पश्चिम विहार नई दिल्ली से काफी वायरल हो रहा है। इस दुकानदार ने अपनी मैगी का नाम 'बकरे के नखरे' रखा है। दरअसल ये एक मटन फ्लेवर की मैगी है। इस मैगी में दुकानदार अपने कुछ सीक्रेट मसाले और साथ में मैगी के बेसिक मसाले डालता है। वीडियो में वेंडर ने बताया है कि कैसे वे मटन करी के फ्लेवर मैगी के साथ कंबाइन कर रहा है ताकि मैगी सुपर डिलीशियस बन सके।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें