Maggi Stall: मैगी लोगों की छोटी-छोटी भूख का फटाफट सॉल्यूशन है। झटपट बनने वाली ये मैगी बजट फ्रेंडलि तो है ही साथ ही टेस्ट में भी लोगों को पसंद आती है। मैगी में समय के साथ-साथ और जगह के हिसाब से काफी मोडिफिकेशन किए गए हैं। यहां तक की स्ट्रीट फूड में भी मैगी का चलन काफी तेजी से बढ़ा है। जहां स्ट्रीट फूड हमेशा से ही अपने कम दाम के लिए जाना जाता है वहां एक स्ट्रीट वेंडर मैगी को 400 रुपए प्रति प्लेट बेच रहा है। आखिर ऐसा क्या है इस मैगी में स्पेशल?
