Get App

Weather Update: दिल्ली में बदलेगा मौसम का मिजाज, होली तक झमाझम बारिश के आसार

Weather Update: होली से पहले ही दिल्ली में गर्मी का असर दिखने लगा है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे लोगों को चिलचिलाती धूप और उमस का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ सकती है, हालांकि 14 और 15 मार्च को हल्की बारिश से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 11, 2025 पर 7:59 AM
Weather Update: दिल्ली में बदलेगा मौसम का मिजाज, होली तक झमाझम बारिश के आसार
Weather Update: मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 मार्च को दिल्ली में तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है।

होली से पहले ही दिल्ली में गर्मी ने अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी के चलते लोगों को दिनभर चिलचिलाती धूप और उमस का सामना करना पड़ रहा है। सुबह और शाम की हल्की ठंडक अब खत्म हो चुकी है, और दिन के समय गर्म हवाएं महसूस की जा रही हैं। घरों और दफ्तरों में पंखे और कूलर चलने लगे हैं, जिससे साफ संकेत मिलता है कि गर्मी का दौर अब शुरू हो चुका है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि हो सकती है, जिससे दिल्लीवासियों को राहत मिलने की संभावना बेहद कम है।

हालांकि, 14 और 15 मार्च को हल्की बारिश और पश्चिमी विक्षोभ के असर से तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है, लेकिन फिलहाल गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतना ही बेहतर रहेगा।

मौसम में बदलाव की संभावना

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 10 से 15 मार्च के बीच पश्चिमी हिमालय में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिसका असर दिल्ली-एनसीआर पर भी दिखाई देगा। 10 मार्च से आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं, जबकि 14 मार्च को हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें