होली से पहले ही दिल्ली में गर्मी ने अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी के चलते लोगों को दिनभर चिलचिलाती धूप और उमस का सामना करना पड़ रहा है। सुबह और शाम की हल्की ठंडक अब खत्म हो चुकी है, और दिन के समय गर्म हवाएं महसूस की जा रही हैं। घरों और दफ्तरों में पंखे और कूलर चलने लगे हैं, जिससे साफ संकेत मिलता है कि गर्मी का दौर अब शुरू हो चुका है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि हो सकती है, जिससे दिल्लीवासियों को राहत मिलने की संभावना बेहद कम है।