जोमैटो (Zomato) की फटाफट सेवा पहुंचाने वाली प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट (Blinkit) ने दिल्ली-एनसीआर में लोगों को तगड़ा झटका दिया है। ब्लिंकिट के दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्थित 200 में से आधे से अधिक डार्क स्टोर्स पिछले चार दिनों से बंद हैं। स्थिति में सुधार की आगे भी संभावना नहीं दिख रही है क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के दावे के मुताबिक अभी और स्टोर्स बंद हो सकते हैं। यह स्थिति डिलीवरी एग्जेक्यूटिव्स यानी सामान घर-घर पहुंचाने वालों के हड़ताल पर जाने के चलते बनी है। एक मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है। ब्लिंकिट ऐप पर जाने पर गुरुग्राम, दिल्ली के कुछ इलाकों, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद के स्टोर्स को उपलब्ध नहीं दिख रहा है।