Get App

Air Safety: विमानों में तकनीकी गड़बड़ी की घटनाओं पर DGCA सख्त, समाधान खोजने के लिए एयरलाइंस कंपनियों को दी 10 दिन की डेडलाइन

DGCA ने एयरलाइंस कंपनियों को समाधान खोजने और कमियों को दूर करने के लिए 10 दिन का समय दिया है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, डीजीसीए को पता चला कि एयरलाइनों की तरफ से विमानों में खराबियों का पता लगाने में चूक हो रही है और एयरपोर्ट पर क्वालिफाइड इंजीनियरों की तैनाती नहीं की जा रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 19, 2022 पर 12:22 PM
Air Safety: विमानों में तकनीकी गड़बड़ी की घटनाओं पर DGCA सख्त, समाधान खोजने के लिए एयरलाइंस कंपनियों को दी 10 दिन की डेडलाइन
भारतीय एयरलाइंस कंपनियां पिछले एक महीने से तकनीकी खराबी से जूझ रही हैं

भारतीय एयरलाइंस कंपनियों के विमानों में पिछले कुछ दिनों में आई तकनीकी गड़बड़ी की कई घटनाओं के मद्देनजर नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने अपने मंत्रालय और डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा मुद्दों पर बैठक की।

बैठक के दौरान मंत्री ने अधिकारियों से पिछले एक महीने में हुई इन घटनाओं की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए।

एयरलाइंस कंपनियों को 10 दिन की डेडलाइन

सूत्रों के मुताबिक, हाईलेवल बैठक के बाद डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एयरलाइंस कंपनियों को समाधान खोजने और कमियों को दूर करने के लिए 10 दिन का समय दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें