डायबिटीज (Diabetes) का कोई इलाज नहीं है। इसलिए शुगर के मरीजों को खाने-पीने का विशेष ध्यान रखना जरूरी है। डायबिटीज के मरीज अक्सर कंफ्यूज रहते हैं कि उन्हें ब्लड शुगर कंट्रोल रखने के लिए क्या खाना चाहिए। बहुत से डायबिटीज से पीड़ित मरीज खानपान पर खास तौर से ध्यान देते हैं। दवाएं भी समय पर ले रहे होते हैं। इसके बावजूद ब्लड शुगर लेवल घटने का नाम नहीं लेता है। आखिर इसका क्या कारण हो सकता है। अगर आप भी कुछ ऐसी ही समस्याओं से जूझ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है।