Get App

Diabetes: खून से शुगर को बाहर निकालता है सहजन, चेहरे में आएगी चमक, ऐसे करें सेवन

Diabetes: डायबिटीज के मरीजों के लिए सहजन किसी रामबाण से कम नहीं है। इसकी पत्तियों में फॉस्फोरस, जिंक और मैग्नीशियम जैसे कई मिनरल्स पाए जाते हैं। सहजन के पत्ती, फल और बीज का इस्तेमाल खाने में किया जाता है। इसे उबाल कर अगर सेवन किया जाए तो ब्लड शुगर लेवल को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं

Jitendra Singhअपडेटेड Jun 11, 2023 पर 2:35 PM
Diabetes: खून से शुगर को बाहर निकालता है सहजन, चेहरे में आएगी चमक, ऐसे करें सेवन
Diabetes: सहजन में मौजूद तत्वों से स्किन में ग्लो आता है

Diabetes: इन दिनों खराब लाइफस्टाइल और खनापान के चलते बहुत से लोगों का शरीर बीमारियों का घर बनता जा रहा है। देश में डायबिटी के मरीज से तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में इसे कंट्रोल करना बेहद जरूरी है। अगर इसे कंट्रोल नहीं किया गया तो शरीर के कई अंगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। सहजन (Drumstick) इसके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। आयुर्वेद में सहजन के औषधीय गुणों का बखान किया गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि सहजन की न सिर्फ सब्जी बल्कि इसकी पत्तियों और फूलों में भी कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं। सहजन को ड्रमस्टिक और मोरिंगा के नाम से भी जाना जाता है।

सहजन एक सुपर प्लांट है। यह डायबिटीज के मरीजों के लिए रामबाण की तरह काम करता है। इतना ही नहीं सहजन हार्ट को भी हेल्दी बनाता है। आमतौर पर दक्षिण भारतीय करी तैयार करने में इसका इस्तेमाल किया जाता है। आइए जानते हैं डायबिटीज रोगियों के लिए सहजन के फायदे।

सहजन है गुणों की खान

सहजन का इस्तेमाल सदियों से रोगों के इलाज में किया जाता रहा है। इसके के तने, पत्ते, छाल, फूल, फल और कई अन्य भागों का अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। सहजन में एंटीफंगल, एंटीवायरल, एंटी डिप्रेसेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं। इसके अलावा सहजन कई तरह से खनिजों से भरपूर होता है। यह कैल्शियम का नॉन- डेयरी स्रोत है। इसमें पोटेशियम, जस्ता, मैग्नीशियम, आयरन, तांबा, फास्फोरस और जस्ता जैसे अन्य पोषक तत्व भी शामिल होते हैं। सहजन से शुगर ही नहीं बल्कि थॉयरॉइड की समस्या को भी खत्म किया जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें