डायबिटीज एक ऐसी बीमारी जो धीरे-धीरे लोगों को अपना शिकार बना रही है। डायबिटीज में अगर शुरुआती लक्षणों को पहचान लें तो काफी हद तक इससे बचाव किया जा सकता है, लेकिन अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो समझ लीजिए आपको अपना पूरा लाइफस्टाइल और खान-पान बदलने की जरूरत है। ऐसे में अगर किसी इंसान को एक बार डायबिटीज हो जाए तो मीठी चीजें उनके लिए जहर की तरह हो जाती है। इससे परहेज करना ही समझारी होती है। बहुत डायबिटीज से पीड़ित लोग चॉकलेट का सेवन करते हैं। उन्हें लगता है इसे शुगर के मरीज इसका सेवन कर सकते हैं। इस बारे में आइये जानते हैं डॉक्टरों का क्या कहना है?