Diabetes: गोजी बेरी एक एशियाई फल है। यह लद्दाख में पाया जाता है। इसके फल आकार में बेहद छोटे होते हैं। लेकिन सेहत के लिए यह किसी दवा से कम नहीं हैं। खाने में यह मीठे होते हैं। पोषक तत्वों की अगर बात करें तो इसमें विटामिन C, पोटैशियम, जिंक, थायामीन, सेलेनियम, कॉपर, राइबोफ्लेविन, आयरन अमीनो एसिड भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। गोजी बेरी लद्दाख के अलावा चीन में भी पाए जाते है। चीन में इसे दवा के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। डायबिटीज के मरीजों के लिए गोजी बेरी किसी दवा से कम नहीं है।