Diabetes: दुनिया भर में डायबिटीज एक आम बीमारी बन चुकी है। इसकी चपेट में बुजुर्ग, युवा हर कोई रहा है। आलम यह है कि आजकल ऐसे परिवार ही गिनती के बचे हैं। जहां कोई शुगर का पेशेंट ना हो। अगर आपकी उम्र 35 के पार है तो आपको भी अपनी डाइट को लेकर सतर्कता बरतनी शुरू कर देनी चाहिए। आजकल बदलती लाइफस्टाइल के साथ लोगों के खान-पान में भी कई बदलाव आए हैं। जिसकी वजह से बीमारियां भी शरीर को लगातार घेर रही हैं। डायबिटीज भी उन्हीं बिमारियों में से एक है। डायबिटीज के मरीज अक्सर कंफ्यूज रहते हैं कि उन्हें ब्लड शुगर कंट्रोल रखने के लिए क्या खाना चाहिए।