Diabetes: पूरी दुनिया डायबिटीज से परेशान है। इनमें भारत सबसे ज्यादा परेशान है। मौजूदा समय में भारत में 8 करोड़ लोगों को डायबिटीज है। साल 2045 तक भारत में 13 करोड़ लोगों पर डायबिटीज का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में भारत को डायबेटिक कैपिटल ऑफ वर्ल्ड कहा जाने लगा है। गलत खानपान और खराब लाइफस्टाइल की वजह से डायबिटीज के मरीज बढ़ रहे हैं। ऐसे में फिजिकल एक्टिविटीज और हेल्दी भोजन बेहद जरूरी है। अगर आप डायबिटीज से पीड़ित हैं तो हम कुछ ऐसे आटे की रोटियों के बारे में बता रहे हैं। जिन्हें अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इससे ब्लड शुगर लेवल हमेशा कंट्रोल रहेगा।