Get App

Diabetes के लिए यमराज हैं ये तीन तरह की रोटियां, रोजाना बदल-बदल कर खाएं, Blood Sugar रहेगा डाउन

Diabetes: इन दिनों डायबिटीज एक आम बीमारी हो गई है। हर उम्र के लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। डायबिटीज होने पर खून में शुगर की मात्रा बढ़ जाती है। इंसुलिन की कमी की वजह से ग्लूकोज की मात्रा बढ़ने लगती है। लिहाजा हम कुछ ऐसे रोटियों के बारे में बता रहे हैं। जिससे ब्लड शुगर हमेशा कंट्रोल रहेगा

Jitendra Singhअपडेटेड Oct 26, 2023 पर 1:27 PM
Diabetes के लिए यमराज हैं ये तीन तरह की रोटियां, रोजाना बदल-बदल कर खाएं, Blood Sugar रहेगा डाउन
Diabetes: शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ने से हार्ट, किडनी और आंखों को भारी नुकसान पहुंच सकता है।

Diabetes: पूरी दुनिया डायबिटीज से परेशान है। इनमें भारत सबसे ज्यादा परेशान है। मौजूदा समय में भारत में 8 करोड़ लोगों को डायबिटीज है। साल 2045 तक भारत में 13 करोड़ लोगों पर डायबिटीज का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में भारत को डायबेटिक कैपिटल ऑफ वर्ल्ड कहा जाने लगा है। गलत खानपान और खराब लाइफस्टाइल की वजह से डायबिटीज के मरीज बढ़ रहे हैं। ऐसे में फिजिकल एक्टिविटीज और हेल्दी भोजन बेहद जरूरी है। अगर आप डायबिटीज से पीड़ित हैं तो हम कुछ ऐसे आटे की रोटियों के बारे में बता रहे हैं। जिन्हें अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इससे ब्लड शुगर लेवल हमेशा कंट्रोल रहेगा।

डायबिटीज (diabetes)की स्थिति में खून में शुगर (Sugar)यानी ग्लूकोज (glucose)की मात्रा तेजी से बढ़ने लगती है। इससे पैंक्रियाज (pancreas)से बनने वाला हार्मोन इंसुलिन (hormone insulin) कम बनता है। इंसुलिन ही ग्लूकोज को अवशोषित कर इसे एनर्जी में बदल देता है। लेकिन इंसुलिन की मकी से खून में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ने लगती है। यह ग्लूकोज खून में तैरता रहता है और यह ब्लड वैसल्स में शरीर के अंग-अंग में पहुंचने लगता है। इससे हार्ट, किडनी, आंख जैसे महत्वपूर्ण अंगों को नुकसान पहुंचने की आशंका बढ़ जाती है।

डायबिटीज के मरीज इन आटे की रोटियों का करें सेवन

जौ की रोटियां

सब समाचार

+ और भी पढ़ें