जब भी आप बीमार पड़ते हैं तो अपने इलाज के लिए डॉक्टर के पास जरूर जाते हैं। डॉक्टर आपका इलाज करने के बाद आपको कुछ दवाईयां प्रिस्क्राइब करते हैं। हालांकि, डॉक्टरों की ओर से लिखे गए प्रिस्क्रिप्शन पर लिखा है, यह समझ पाना बेहद मुश्किल काम है। बहुत से लोग हैं, जिनकी शिकायत रहती है कि आखिर डॉक्टरों की हैंड राइटिंग खराब क्यो रहती है। उनके लिखे पर्चे समझ से बाहर होते हैं। कोई कितना भी पढ़ा लिखा क्यों न हो, अगर वो मेडिकल सेक्टर से जुड़ा नहीं है। तब ऐसी स्थिति में डॉक्टर की लिखावट को समझ पाना उसके बस से बाहर है। आये जानते हैं आखिर डॉक्टरों की हैंड राइटिंग क्यों खराब रहती है?