Get App

Don 3 के टीजर में रणवीर सिंह आए नजर, सोशल मीडिया पर छाया NO SRK NO DON!

Don 3 Teaser: शाहरुख खान को रणवीर सिंह ने फरहान अख्तर की डॉन 3 में रिप्लेस कर दिया है। फिल्म में रणवीर सिंह को देख जहां कुछ लोग बेहद एक्साइटेड हैं वहीं कुछ लोगों को लग रहा है कि ये पूरी तरह से गलत है। सोशल मीडिया पर किंग खान के फैंस डॉन के पुराने सीन्स को पोस्ट कर रहे हैं साथ ही NO SRK NO DON भी लिख रहे हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 09, 2023 पर 12:52 PM
Don 3 के टीजर में रणवीर सिंह आए नजर, सोशल मीडिया पर छाया NO SRK NO DON!
शाहरुख खान के फैंस ने रणवीर सिंह को फिल्म में लिए जाने पर ट्विटर पर तरह-तरह के पोस्ट डाले।

Don 3 Teaser: फरहान अख्तर ने अपनी अपकमिंग फिल्म Don 3 की पहली लुक को रिलीज कर दिया है। अपनी कमाल की एनर्जी और किसी भी किरदार में फिट होने की काबिलियत के बाद शाहरुख खान को इस फिल्म में रणवीर सिंह ने रिप्लेस कर दिया है। लार्जर दैन लाइफ कैरेक्टर डॉन के अवतार में रणवीर सिंह काफी रिफ्रेशिंग लग रहे हैं। टीजर में रणवीर सिंह को डॉन के रूप में इंट्रोड्यूस किया गया है। फरहान ने नया टीजर शेयर करते हुए लिखा - New Era begins (नए युग की शुरुआत) #Don3

टीजर आया सामने

सब समाचार

+ और भी पढ़ें