Don 3 Teaser: फरहान अख्तर ने अपनी अपकमिंग फिल्म Don 3 की पहली लुक को रिलीज कर दिया है। अपनी कमाल की एनर्जी और किसी भी किरदार में फिट होने की काबिलियत के बाद शाहरुख खान को इस फिल्म में रणवीर सिंह ने रिप्लेस कर दिया है। लार्जर दैन लाइफ कैरेक्टर डॉन के अवतार में रणवीर सिंह काफी रिफ्रेशिंग लग रहे हैं। टीजर में रणवीर सिंह को डॉन के रूप में इंट्रोड्यूस किया गया है। फरहान ने नया टीजर शेयर करते हुए लिखा - New Era begins (नए युग की शुरुआत) #Don3।