Dussehra To Diwali: देश में दशहरा, दिवाली जैसे त्याहारों का समय आ चुका है। घर पर तरह-तरह के व्यंजन पकवान बनना शुरू हो जाते हैं। इन पकवानों को खाने में बहुत कम लोग कंट्रोल कर पाते हैं। इस दौरान हल्की ठंड भी शुरू हो जाती है। यानी मौसम में भी बदलाव आना शुरू हो जाता है। त्योहारों में व्यंजनों को न कहने का मन नहीं होता है। त्योहारों के दौरान स्वस्थ भोजन (Healthy Food During Festivals) कम ही होता है। चाहे वह कोई भी छोटा या बड़ा त्योहार हो। ऐसे में लोगों को अपनी सेहत पर खास तौर से ध्यान बेहद जरूरी होता है।