Education Cost in India: आजकल सिर्फ मेडिकल और इंजीनयरिंग की ही पढ़ाई महंगी नहीं हुई है बल्कि प्ले स्कूल में भी बच्चो का दाखिला कराना अभिभावकों की जेब पर बहुत भारी पड़ रहा है। पिछले कुछ समय से स्कूलों और कॉलेजों की फीस तेजी से बढ़ी है। ऐसा ही एक वाकया सामने आया है जिसमें एक शख्स को अपने बच्चे के प्ले स्कूल के लिए जितना सालाना खर्च करना पड़ा, वह उसकी खुद की जिंदगी भर की पढ़ाई से ज्यादा थी। यह मामला है दिल्ली का और इसने शुक्रवार को X (पूर्व नाम Twitter) पर खुलासा किया कि उसने अपने बच्चे के लिए प्ले स्कूल की सालाना फीस 4.3 लाख रुपये भरी है। उसने आगे कहा कि यह उसके पूरी पढ़ाई के खर्चे से भी अधिक है।
यूजर्स की तीखी प्रतिक्रिया
दिल्ली के इस शख्स ने X पर जो शीट साझा की है, उसमें 2024-25 सत्र के लिए फीस की टर्म वाइज डिटेल्स है। इसमें 10 हजार रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस है जो वापस नहीं होगी। सालाना फीस 25 हजार रुपये है। पहले टर्म यानी अप्रैल-जून, दूसरे टर्म यानी जुलाई-सितंबर, तीसरे टर्म यानी अक्टूबर-दिसंबर और चौथे टर्म यानी जनवरी-मार्च; हर टर्म की फीस 98,750 रुपये है। कुल मिलाकर फीस 4.3 लाख रुयये है। शख्स ने लिखा है कि उसे उम्मीद है कि उसका बच्चा यहां अच्छे से खेलना सीखेगा।
इस ट्वीट पर अब अच्छी-खासी बहस छिड़ गई है। एक यूजर ने लिखा है कि क्यूं डालना ऐसे स्कूल्स में बच्चों को? कितना अलग पढ़ा लेंगे ऐसे स्कूल? क्या फीस से ही अच्छी पढ़ाई की गारंटी मिलती है? अगर नहीं को क्या सिर्फ सुविधाओं के लिए फीस दिया जा रहा है? एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि सवाल ये है कि पैरेंट्स ऐसे संस्थाओं को चुनते ही क्यों हैं?
पहली बार नहीं आया है ऐसा मामला सामने
बच्चे के प्ले स्कूल की सालाना फीस 4.3 लाख रुपये। ऐसा नहीं है कि पहली बार ऐसा मामला सामने आया है जिसमें बच्चे की सालाना फीस लाखों में है। गुड़गांव के एक शख्स ने हाल ही में खुलासा किया था कि उसका बेटा कक्षा 3 में है और वह उसके लिए हर महीने 30 हजार रुपये की फीस भर रहा है। उसका अनुमान है कि जब उसका बेटा का 12 में पहुंचेगा तो फीस सालाना 9 लाख रुपये तक पहुंच सकती है।