Credit Cards

Lamborghini in B'dy Gift: 18वें जन्मदिन पर मिली लैंबोर्गिनी, बाप-बेटे दोनों कार के शौकीन

Lamborghini in B'dy Gift: एक भारतीय बिजनेसमैन विवेक कुमार रुंगटा (Vivek Kumar Rungta) ने अपने बेटे तारुष रुंगटा (Tarush Rungta) के 18वें जन्मदिन पर लैंबोर्गिनी हुराकन एसटीओ (Lamborghini Huracan STO) गिफ्ट किया। आमतौर पर बच्चे के 18वें जन्मदिन को लेकर पैरेंट्स काफी उत्साहित रहते हैं और उन्हें कुछ बढ़िया गिफ्ट देने की व्यवस्था करते हैं। हालांकि बच्चे के 18वें जन्मदिन पर लैंबोर्गिनी जैसी कार मिले तो चर्चा होना स्वाभाविक है

अपडेटेड Apr 13, 2024 पर 10:12 AM
Story continues below Advertisement
वीकेआर ग्रुप से जुड़े यूएई के कारोबारी विवेक कुमार रूंगटा ने लैंबोर्गिनी हुराकन एसटीओ पर 5 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए।

Lamborghini in B'dy Gift: आमतौर पर बच्चे के 18वें जन्मदिन को लेकर पैरेंट्स काफी उत्साहित रहते हैं और उन्हें कुछ बढ़िया गिफ्ट देने की व्यवस्था करते हैं। हालांकि बच्चे के 18वें जन्मदिन पर लैंबोर्गिनी जैसी कार मिले तो चर्चा होना स्वाभाविक है। यह मामला कहीं दूर का नहीं बल्कि एक भारतीय से ही जुड़ा है। एक भारतीय बिजनेसमैन विवेक कुमार रुंगटा (Vivek Kumar Rungta) ने अपने बेटे तारुष रुंगटा (Tarush Rungta) के 18वें जन्मदिन पर लैंबोर्गिनी हुराकन एसटीओ (Lamborghini Huracan STO) गिफ्ट किया। बेटे को यह गिफ्ट पिछले महीने मार्च में मिला था। हालांकि इसका वीडियो अब जाकर वायरल हो रहा है।

डीलरशिप में ही केट काटकर मनाया जन्मदिन

वीकेआर ग्रुप से जुड़े यूएई के कारोबारी विवेक कुमार रूंगटा ने लैंबोर्गिनी हुराकन एसटीओ पर 5 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए। तारुष ने इससे जुड़ा जो वीडिया अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर साझा किया है, उसमें दोनों बाप-बेटे यूएई के एक लेंबरगिनी डीलरशिप में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ परिवार के बाकी सदस्य भी हैं। डीलरशिप पर उन्होंने सुपर स्पोर्ट्स कार से पर्दा उठाया। यह कार Giallo Belenus रंग की है। वीडियो में दिख रहा है कि इस कार की चाबी परिवार को सौंपी गई और तारुष ने डीलरशिप में ही जन्मदिन का केक काटा। तारुष ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा अपने पिता को धन्यवाद कहा है। यह वीडियो 4 मार्च को पोस्ट हुआ था। तारुष ने लिखा है कि उनके पिता ने उन्हें ड्रीम कार गिफ्ट कर 18वें जन्मदिन को काफी स्पेशल बना दिया।


दोनों पिता-पुत्र हैं कारों के शौकीन

तारुष ने अपने इंस्टाग्राम के बॉयो में खुद को लैंबोर्गिनी के प्रशंसक के तौर पर लिखा है जो सिर्फ कारों के बारे में सोचता है। सिर्फ तारुष ही नहीं बल्कि उसके पिता भी कार के शौकीन हैं। विवेक कुमार रुंगटा का खुद का भी जो इंस्टा प्रोफाइल है, उसमें उनके गैराज में कई लग्जरी गाड़ियां दिख रही हैं। दिसंबर 2023 में उन्होंने खुद को बर्थडे गिफ्ट में हमर (Hummer) दिया।

कन्नौज के किसान ने कर दिया कमाल, ताइवानी तरबूज से हो गया मालामाल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।