भारतीयों और अफ्रीकी नागरिकों को El Salvador के रास्ते से अमेरिका जाना और महंगा हो गया है। एल साल्वाडोर इसके लिए यात्रियों से अब 1 हजार डॉलर (करीब 83 हजार रुपये) वसूल रहा है। केंद्रीय अमेरिका में स्थित इस सबसे छोटे और सबसे सघन आबादी वाले देश ने अपने यहां से अमेरिका के लिए आवाजाही को सुस्त करने के लिए यह फैसला किया है। 20 अक्टूबर को एल साल्वाडोर की पोर्ट अथॉरिटी ने अपनी वेबसाइट पर इससे जुड़ी डिटेल्स साझा की। इसके मुताबिक भारतीय पासपोर्ट या अफ्रीका के 50 से अधिक देशों के नागरिक अब अगर एल साल्वाडोर के रास्ते से अमेरिका जाते हैं तो उन्हें 1 हजार डॉलर का चार्ज देना होगा। वैट मिलाकर यह चार्ज 1130 डॉलर (करीब 94 हजार रुपये) बैठेगा।