Get App

Elon Musk: सोशल मीडिया एलन मस्क की पर्सनल लाइफ की खूब चर्चा, दुनिया के सबसे अमीर आदमी के 14वें बच्चे का जानिए सच

Elon Musk: टेक अरबपति एलन मस्क ने अपने 14वें बच्चे का स्वागत किया, जिसकी पुष्टि उनकी पार्टनर शिवोन जिलिस ने सोशल मीडिया पर की। मस्क के चार बच्चे जिलिस से हैं, जबकि पहले वे जस्टिन विल्सन और ग्रिम्स के साथ कई बच्चों के पिता बने। उनकी निजी जिंदगी, बढ़ता परिवार और विवाद अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 01, 2025 पर 1:32 PM
Elon Musk: सोशल मीडिया एलन मस्क की पर्सनल लाइफ की खूब चर्चा, दुनिया के सबसे अमीर आदमी के 14वें बच्चे का जानिए सच
Elon Musk फिर बने पिता

टेक जगत के सबसे चर्चित अरबपति एलन मस्क की निजी जिंदगी एक बार फिर चर्चा में है। हाल ही में उन्होंने अपने 14वें बच्चे का स्वागत किया। उनकी पार्टनर शिवोन जिलिस, जो न्यूरालिंक में कार्यकारी हैं, उन्होंने अपने चौथे बेटे का नाम सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने यह घोषणा अपने तीसरे बेटे आर्काडिया के जन्मदिन के अवसर पर की। ज़िलिस ने पोस्ट में लिखा कि "सेल्डन लाइकर्गस बेहद मजबूत और सोने के दिल वाला है।" इस पोस्ट पर मस्क ने दिल वाली इमोजी भेजकर अपनी खुशी जताई।

एलन मस्क का पितृत्व इतिहास हमेशा से सुर्खियों में रहा है। वे पहले ही ग्रिम्स और जस्टिन विल्सन के साथ कई बच्चों के पिता बन चुके हैं। मस्क के बढ़ते परिवार और उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर दुनिया भर में चर्चाएं जारी हैं।

सोशल मीडिया पर हुआ बच्चे के नाम का खुलासा

न्यूरालिंक की एग्जीक्यूटिव शिवोन जिलिस ने X (पहले ट्विटर) पर अपने बेटे के नाम की बताते हुए लिखा,'एलन के साथ चर्चा की, और खूबसूरत आर्काडिया के जन्मदिन के मौके पर हमें लगा कि हमारे अद्भुत और अविश्वसनीय बेटे, सेल्डन लाइकर्गस के बारे में भी सीधे साझा करना बेहतर होगा। वह एक ताकतवर तूफान की तरह मजबूत है, लेकिन उसका दिल सोने जैसा कोमल है। उससे बहुत प्यार है।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें