टेक जगत के सबसे चर्चित अरबपति एलन मस्क की निजी जिंदगी एक बार फिर चर्चा में है। हाल ही में उन्होंने अपने 14वें बच्चे का स्वागत किया। उनकी पार्टनर शिवोन जिलिस, जो न्यूरालिंक में कार्यकारी हैं, उन्होंने अपने चौथे बेटे का नाम सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने यह घोषणा अपने तीसरे बेटे आर्काडिया के जन्मदिन के अवसर पर की। ज़िलिस ने पोस्ट में लिखा कि "सेल्डन लाइकर्गस बेहद मजबूत और सोने के दिल वाला है।" इस पोस्ट पर मस्क ने दिल वाली इमोजी भेजकर अपनी खुशी जताई।