Elon Musk India Visit : रविवार से एलॉन मस्क का भारत दौरा शुरू हो रहा है। एलॉन मस्क सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे। मस्क इस मुलाकात के दौरान 20-30 बिलियन डॉलर निवेश का रोडमैप पेश कर सकते हैं। टेस्ला प्लांट के साथ- साथ बैटरी मैन्युफ़ैक्चरिंग फैसिलिटी पर निवेश का एलान भी संभव है। इस बैठक में स्टार्ट अप्स के ऊपर बातचीत हो सकती है। इसमें टेस्ला पर भी बातचीत हो सकती है।
दिल्ली में पीएम अपने कार्यालय में एलन एलॉन मस्क से कर सकते हैं मुलाकात
एलॉन मस्क अपने प्राइवेट जेट से आएंगे और दिल्ली के ओबेराय होटल में रुकेंगे। दिल्ली का होटल ओबेराय पूरी तरह से इसके लिए तैयार कर लिया गया है। उनके लिए खास इंतजाम भी कर लिए गए हैं। वे रविवार को भारत पहुंच जाएंगे और सोमवार को फर्स्ट हॉफ में उनकी मुलाकात पीएम मोदी से होगी। आमतौर पर प्रधानमंत्री एक दिन में 2-3 रैलियां करते हैं लेकिन सोमवार को वे सिर्फ एक रैली कर रहे हैं। दिल्ली में पीएम अपने कार्यालय में एलन एलॉन मस्क से मुलाकात कर सकते हैं।
पीएम से मुलाकात के बाद भारत मंडपम जाएंगे एलॉन मस्क
पीएम से मुलाकात के बाद एलॉन मस्क भारत मंडपम में जा सकते हैं। यहां वो स्टार्ट अप्स के साथ एक बड़ी बैठक कर सकते हैं। यहां अलग-अलग सेक्टर के स्टार्ट अप्स आ रहे हैं। इनमें स्पेस सेक्टर के स्टार्ट अप भी होंगे। उनके सामाने एलन अपना रोडमैप पोश करेंगे और उनसे फीड बैक लेंगे। उनसे वे ये जानने की कोशिश करेंगे की भारत में स्पेस स्टॉर्ट अप्स को लेकर कितनी ज्यादा संभावनाएं हैं।
अभी कल ही सीएनबीसी-आवाज़ के साथ बात करते हुए वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा था एलोन मस्क की टेस्ला इंक के भारत आने से मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में भारत की अपील बढ़ेगी। हम दुनिया भर से सभी कंपनियों और उद्यमियों का भारत में आने और मेक इन इंडिया के लिए स्वागत करते हैं, देश में मैन्युफैक्चरिंग के लिए अनूकूल महौल है। यहां के युवा कुशल हैं और यहां उत्पादन लागत काफी कम है।
टेस्ला इंक के सीईओ एलन मस्क की भारत यात्रा की घोषणा के बाद कई ऑटो एंसिलरी कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। इस यात्रा को टेस्ला को भारत में लाने की दिशा में एक कदम के रूप में देखा जा रहा है।
तकनीकी दिक्कतों की वजह से टल सकता है स्टार लिंक के निवेश को लेकर होने वाला औपचारिक एलान
20-30 बिलियन डॉलर निवेश के इस रोडमैप में विभिन्न चरणों में निवेश की बात होगी। इसमें 2-3 बिलियन डॉलर का निवेश तत्काल होगा। ये निवेश ईवी सेक्टर में होगा। जिसके तहत भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाए जाने का एलान हो सकता है। आगे चलकर बैटरी मैन्युफैक्चरिंग में एनल उतरना चाहते हैं। उसमें भी देश में डबल डिजिट बिलियन डॉलर में निवेश हो सकता है। स्टारलिंक को लेकर बहुत सारी खबरें आ रहीं हैं। लेकिन सीएनबीसी-आवाज़ को सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से स्टार लिंक के निवेश को लेकर होने वाला औपचारिक एलान टल सकता है। हालांकि एलॉन मस्क के भारत में होने वाले निवेश के रोडमैप में स्टार लिंक का एक बड़ा हिस्सा हो सकता है।