एलॉन मस्क (Elon Musk) की माइक्रोब्लॉगिंग साइट X (पूर्व नाम Twitter) को तगड़ा झटका लगा है। यह मामला एक एंप्लॉयी की छंटनी से जुड़ा है, जिसे लेकर अब X को मुआवजा देना है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब एलॉन मस्क ने ट्विटर को खरीदा था तो उस समय बड़े पैमाने पर एंप्लॉयीज को कंपनी से बाहर निकाला गया था। इसमें गैरी रूनी (Gary Rooney) भी थे। गैरी उस समय सीनियर प्रोक्यूरमेंट की भूमिका में थे। ट्विटर में वह सितंबर 20213 से काम कर रहे थे। फिर दिसंबर 2022 में उनकी छंटनी कर दी गई। अब इसी मामले को लेकर X (पूर्व नाम ट्विटर) को आयरलैंड के वर्कप्लेस रिलेशंस कमीशन ने कहा कि गैरी की छंटनी गलत तरीके से हुई है और अब एक्स उन्हें मुआवजे के तौर पर 6,02,640 डॉलर यानी 5 करोड़ रुपये चुकाए।
ई-मेल का रिप्लाई न करने पर निकाला गया था X से बाहर
जब एलॉन मस्क ने अक्टूबर 2022 में ट्विटर को खरीदा था, तो उसके कुछ समय बाद नवंबर 2022 में कंपनी ने एंप्लॉयीज को मेल भेजा था। इसमें उन्हें अधिक काम करने के लिए सहमत होने या बड़े पेआउट की बात कही गई थी। सभी एंप्लॉयीज को काम करने की नई परिस्थिति पर हामी भरने याना 'Yes' पर क्लिक करने के लिए एक दिन का समय दिया गया। अब जिन एंप्लॉयीज ने इस मेल का जवाब नहीं भेजा, उन्हें निकाल दिया गया। इस मामले को लेकर गैरी ने शिकायत कर दी और अब इसी में सोशल मीडिया कंपनी को 5 करोड़ रुपये मुआवजा देने का निर्देश दिया गया है।
आयोग ने नहीं माना बचाव तर्क
आयोग के सामने X ने अपना तर्क रखा कि जिन एंप्लॉयीज ने वर्किंग की नई व्यवस्था को नहीं माना, उन्होंने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है। हालांकि आयरलैंड के वर्कप्लेस रिलेशंस कमीशन ने इस तर्क को मानने से इनकार कर दिया और कहा कि 'Yes' पर क्लिक न करना इस्तीफे की वजह नहीं हो सकती है। गैरी की तरफ से पेश सॉलिसिटर बैरी केनी ने कहा सिर्फ एलॉन मस्क या किसी भी एंप्लॉयीज के लिए यह सही नहीं है कि इस प्रकार से एंप्लॉयीज के साथ व्यवहार किया जाए।