बॉस ने सिक लीव देने से किया मना, तो कर्मचारी ने WhatsApp पर ही नौकरी को बोल दिया बाय; पोस्ट हुई वायरल

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई है, जिसमें एक कर्मचारी ने अपने बॉस के साथ की वॉट्सऐप चैट को शेयर किया है। कर्मचारी ने बुखार के चलते बॉस से सिक लीव मांगी थी और बदले में बॉस ने उससे डॉक्टर का नोट मांग लिया। इस बातचीत का स्क्रीनशॉट Reddit पर शेयर किया गया, जो वायरल हो गया। अब सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं

अपडेटेड Dec 17, 2023 पर 9:54 AM
Story continues below Advertisement
पोस्ट के वायरल होने के बाद वर्कप्लेस कल्चर और कर्मचारियों के अधिकारों को लेकर बहस जोर पकड़ती नजर आ रही है।

हम अक्सर ऐसे वीडियो, रील्स और मीम देखते हैं, जिनमें वर्कलोड के नीचे दबा, बॉस का सताया हुआ, काम का सही रिवॉर्ड न मिलने से परेशान, या कॉरपोरेट वर्ल्ड में एडजस्ट न कर पाने वाला एंप्लॉयी तुरंत इस्तीफा देकर एक झटके में बॉस को बाय बोलना चाह रहा हो। ऐसे कुछ वाकये रियल लाइफ के भी हैं, जब किसी एंप्लॉयी ने टॉक्सिक वर्क कल्चर, घर से ऑफिस की दूरी, छुट्टी मिलने में दिक्कत या ऐसी ही किसी अन्य वजह से बिना ज्यादा सोचे तुरंत नौकरी छोड़ दी। ऐसे रियल लाइफ वाकयों में हाल ही में एक और नया किस्सा जुड़ गया है। इस बार वजह रही सिक लीव देने के लिए बॉस का डॉक्टर के नोट की डिमांड करना।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई है, जिसमें एक कर्मचारी ने अपने बॉस के साथ की वॉट्सऐप चैट को शेयर किया है। कर्मचारी ने बुखार के चलते बॉस से सिक लीव मांगी थी और बदले में बॉस ने उससे डॉक्टर का नोट मांग लिया। डॉक्टर के नोट के बिना बॉस ने बीमार कर्मचारी को छुट्टी देने से मना कर दिया। बॉस का कहना था कि बुखार कोई इतनी बड़ी वजह नहीं है कि ऑफिस न आया जा सके। बॉस के इस रवैये को देखकर कर्मचारी ने वॉट्सऐप पर ही बोल दिया कि वह नौकरी छोड़ रहा है।

Reddit पर सबसे पहले आया था स्क्रीनशॉट


इस बातचीत का स्क्रीनशॉट Reddit पर शेयर किया गया, जो वायरल हो गया। पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं। कुछ लोगों ने बॉस के व्यवहार को लेकर आलोचना की है। एक पोस्ट में लिखा गया, 'मैं भी कुछ लोगों का इनचार्ज हूं। कई वर्कोहॉलिक लोग बीमार होने पर भी ऑफिस आते हैं। मैंने उन्हें बोला है कि उनके बीमारी में ऑफिस आने से बाकी लोगों के भी बीमार होने का खतरा है। अपने खुद के स्वार्थ के चलते मैं बीमार लोगों को ऑफिस आने की इजाजत नहीं देता, और यह बॉस उन पर दबाव डालने की कोशिश कर रहा है कि अगर डॉक्टर का नोट नहीं है तो ऑफिस आना होगा।'

एक दूसरे यूजर ने भी कुछ ऐसी ही पोस्ट डाली जिसमें कहा गया कि अगर आपको बुखार है तो आप निश्चित रूप से संक्रामक हैं। अगर कोई दवा नहीं ली है तो आपको बुखार खत्म होने के कम से कम 24 घंटे बाद तक घर पर रहना चाहिए। यूजर ने लिखा कि यह वह निर्देश था, जो उसने मैनेजर के तौर पर अपने कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से दिया था।

'ऐतिहासिक है फैसला', दिल्ली हाई कोर्ट से मिली एक राहत तो बोले अशनीर ग्रोवर; क्या है मामला

वैसे गौर करने वाली बात यह भी है कि जो पोस्ट वायरल हुई है, उसके दो पहलू हो सकते हैं। एक, या तो कर्मचारी ऐसा है जो बार-बार बीमारी का बहाना बनाकर छुट्टी लेता है। इसके चलते उसके रिपोर्टिंग मैनेजर ने इस बार उससे डॉक्टर के नोट की मांग की है। दूसरा पहलू यह कि बॉस बेहद ज्यादा परेशान करने वाला है, जिसकी वजह से इस बार कर्मचारी के सब्र का बांध टूट गया और उसने वॉट्सऐप पर ही नौकरी को बाय-बाय कर दिया। बहरहाल, पूरी कहानी क्या है यह तो पता नहीं लेकिन पोस्ट के वायरल होने के बाद वर्कप्लेस कल्चर और कर्मचारियों के अधिकारों को लेकर बहस जोर पकड़ती नजर आ रही है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Dec 17, 2023 9:27 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।