हम अक्सर ऐसे वीडियो, रील्स और मीम देखते हैं, जिनमें वर्कलोड के नीचे दबा, बॉस का सताया हुआ, काम का सही रिवॉर्ड न मिलने से परेशान, या कॉरपोरेट वर्ल्ड में एडजस्ट न कर पाने वाला एंप्लॉयी तुरंत इस्तीफा देकर एक झटके में बॉस को बाय बोलना चाह रहा हो। ऐसे कुछ वाकये रियल लाइफ के भी हैं, जब किसी एंप्लॉयी ने टॉक्सिक वर्क कल्चर, घर से ऑफिस की दूरी, छुट्टी मिलने में दिक्कत या ऐसी ही किसी अन्य वजह से बिना ज्यादा सोचे तुरंत नौकरी छोड़ दी। ऐसे रियल लाइफ वाकयों में हाल ही में एक और नया किस्सा जुड़ गया है। इस बार वजह रही सिक लीव देने के लिए बॉस का डॉक्टर के नोट की डिमांड करना।