Get App

Fact Check: घर के 1 सदस्य को जॉब देगी सरकार? जानिए ‘एक परिवार, एक नौकरी’ योजना का सच!

Fact Check: सोशल मीडिया पर वायरल दावा कि केंद्र सरकार ‘एक परिवार, एक नौकरी’ योजना के तहत हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी दे रही है, फर्जी निकला। PIB ने इसे अफवाह बताया और जनता को सतर्क रहने की सलाह दी। साथ ही, ‘सर्व शिक्षा अभियान भर्ती’ के तहत बिना परीक्षा भर्ती का दावा भी गलत साबित हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 31, 2025 पर 11:10 AM
Fact Check: घर के 1 सदस्य को जॉब देगी सरकार? जानिए ‘एक परिवार, एक नौकरी’ योजना का सच!
Fact Check: सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली किसी भी जानकारी को बिना जांचे-परखे सच मानना खतरनाक हो सकता है।

आज की डिजिटल दुनिया में जानकारी पाना जितना आसान है, उतना ही फेक न्यूज़ के जाल में फंसना भी। सोशल मीडिया पर हर दिन नए-नए दावे वायरल होते हैं, जिनमें से कई पूरी तरह से भ्रामक होते हैं। हाल ही में एक खबर ने लोगों का ध्यान खींचा—दावा किया गया कि केंद्र सरकार हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने जा रही है। यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस खबर को बड़े ही आकर्षक तरीके से पेश किया गया, जिससे कई लोग इसे सच मान बैठे। लेकिन जब इसकी पड़ताल की गई, तो हकीकत कुछ और ही निकली।

सरकारी फैक्ट-चेक एजेंसी PIB ने इस दावे को पूरी तरह फर्जी करार दिया। इस तरह की अफवाहें केवल भ्रम फैलाने के लिए फैलाई जाती हैं, इसलिए सतर्क रहें और केवल विश्वसनीय स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें।

सोशल मीडिया पर क्या दावा किया जा रहा है?

यूट्यूब चैनल 'Aapkiduniya124' ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें दावा किया गया कि केंद्र सरकार 'एक परिवार, एक नौकरी' योजना के तहत हर घर के एक सदस्य को नौकरी देने जा रही है। वीडियो के थंबनेल में वेतन संबंधी जानकारी भी दी गई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें