आज की डिजिटल दुनिया में जानकारी पाना जितना आसान है, उतना ही फेक न्यूज़ के जाल में फंसना भी। सोशल मीडिया पर हर दिन नए-नए दावे वायरल होते हैं, जिनमें से कई पूरी तरह से भ्रामक होते हैं। हाल ही में एक खबर ने लोगों का ध्यान खींचा—दावा किया गया कि केंद्र सरकार हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने जा रही है। यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस खबर को बड़े ही आकर्षक तरीके से पेश किया गया, जिससे कई लोग इसे सच मान बैठे। लेकिन जब इसकी पड़ताल की गई, तो हकीकत कुछ और ही निकली।