Get App

महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे लोग पड़ रहे बीमार! नदी का बढ़ा प्रदूषण, डॉक्टर ने कही ये बात

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने NGT को अपनी रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में फेकल कोलीफॉर्म बैक्टीरिया की मात्रा बढ़ी है, नदी में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हुई है। वहीं दिल्ली में महाकुंभ में स्नान कर लौटे कुछ लोगों को अस्पताल तक का रुख करना पड़ा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 18, 2025 पर 7:00 PM
महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे लोग पड़ रहे बीमार! नदी का बढ़ा प्रदूषण, डॉक्टर ने कही ये बात
महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे लोग पड़ रहे बीमार!

Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ जारी है। इस महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ से ज्यादा लोगों संगम में डुबकी लगा लिया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सोमवार को राष्ट्रीय हरित अधिकरण यानी NGT को अपनी रिपोर्ट सौंपी, जिसमें बताया गया है कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में फेकल कोलीफॉर्म बैक्टीरिया की मात्रा बढ़ी है, नदी में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हुई है। वहीं राजधानी दिल्ली में कुंभ में स्नान कर लौट रहे लोग बीमार भी पड़ रहे हैं। कुंभ से लौटे कई लोग इलाज के लिए अस्पताल तक का रुख करना पड़ रहा है।

डॉक्टर ने कही ये बात

प्रयागराज में गंगा में फेकल बैक्टीरिया के बारे में इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में इंटरनल मेडिसिन के सीनियर कंसल्टेंट ने कहा, "हम निश्चित रूप से कुंभ से वापस आने वाले लोगों में कुछ मेडिकल समस्याओं के साथ देख रहे हैं। जाहिर है कि ऐसी जगह पर जहां बहुत से लोग पानी में डुबकी लगाते हैं, कुछ बीमारियां होने की गुंजाइश रहती है। हांलाकि कुंभ जा रहे लोगों की तुलना कर तो डॉक्टरों के पास आने वाले मरीजों की संख्या काफी कम है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें