Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ जारी है। इस महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ से ज्यादा लोगों संगम में डुबकी लगा लिया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सोमवार को राष्ट्रीय हरित अधिकरण यानी NGT को अपनी रिपोर्ट सौंपी, जिसमें बताया गया है कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में फेकल कोलीफॉर्म बैक्टीरिया की मात्रा बढ़ी है, नदी में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हुई है। वहीं राजधानी दिल्ली में कुंभ में स्नान कर लौट रहे लोग बीमार भी पड़ रहे हैं। कुंभ से लौटे कई लोग इलाज के लिए अस्पताल तक का रुख करना पड़ रहा है।